कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : संसद मार्च के बाद भी केंद्र सरकार के अड़ियल रवैया के विरोध में 12वें दिन शनिवार को भी ग्रामीण डाक सेवकों का धरना जारी रहा। घूरपुर के दांदुपुर डाक कार्यालय के सामने सभा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही रैली निकाल अपनी मांग बुलंद की।
नेतृत्व करते हुए अखिल भारतीय डाक कर्मचारी जीडीएस के मंडल उपाध्यक्ष भगवत कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमाने रवैया के चलते देश के एक लाख 30 हजार डाकघरों में ताले लटके हैं। तीन लाख कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कमलेश चंद्र कमेटी की सकारात्मक सिफारिशों को लागू कर सातवें पे-कमीशन का भुगतान जब तक नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगी और आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण जनता व ग्रामीण डाक सेवकों के प्रति सौतेला व्यवहार अपना रही है।
जारी में हड़ताल से डाकघरों में पंजीकृत पत्रों, स्पीड पोस्ट, पार्सल आदि का वितरण न हो पाने से जनता को दिक्कत हो रही है। वहीं मनीआर्डर और बचत खातों में पैसा न जमा होने से एवं अन्य खाते न खोलने से सरकार को नुकसान हो रहा है। इस दौरान निकली रैली में सूरज कुमार मिश्रा, प्रेम शंकर तिवारी, कमलेश नारायण तिवारी, संतोष, उमेश द्विवेदी, चंद्रभूषण तिवारी, मोहम्मद फोरात अब्बास, गिरीश चंद पांडे, राजकरन, राजदेव ¨सह योगेंद्र प्रताप ¨सह, जगदीश प्रसाद केसरवानी, मनोज कुमार मिश्रा ,बजरंग बहादुर ¨सह ,राकेश केसरवानी आदि रहे।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…
आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…
आदिल अहमद डेस्क: लोकसभा सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने…
तारिक खान डेस्क: ईडी के ऊपर लगने वाले आरोपों के बीच आज एक छापेमारी के…
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…