Categories: UP

गरजे डाक सेवक, निकाली रैली

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : संसद मार्च के बाद भी केंद्र सरकार के अड़ियल रवैया के विरोध में 12वें दिन शनिवार को भी ग्रामीण डाक सेवकों का धरना जारी रहा। घूरपुर के दांदुपुर डाक कार्यालय के सामने सभा कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही रैली निकाल अपनी मांग बुलंद की।

नेतृत्व करते हुए अखिल भारतीय डाक कर्मचारी जीडीएस के मंडल उपाध्यक्ष भगवत कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमाने रवैया के चलते देश के एक लाख 30 हजार डाकघरों में ताले लटके हैं। तीन लाख कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कमलेश चंद्र कमेटी की सकारात्मक सिफारिशों को लागू कर सातवें पे-कमीशन का भुगतान जब तक नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगी और आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण जनता व ग्रामीण डाक सेवकों के प्रति सौतेला व्यवहार अपना रही है।

जारी में हड़ताल से डाकघरों में पंजीकृत पत्रों, स्पीड पोस्ट, पार्सल आदि का वितरण न हो पाने से जनता को दिक्कत हो रही है। वहीं मनीआर्डर और बचत खातों में पैसा न जमा होने से एवं अन्य खाते न खोलने से सरकार को नुकसान हो रहा है। इस दौरान निकली रैली में सूरज कुमार मिश्रा, प्रेम शंकर तिवारी, कमलेश नारायण तिवारी, संतोष, उमेश द्विवेदी, चंद्रभूषण तिवारी, मोहम्मद फोरात अब्बास, गिरीश चंद पांडे, राजकरन, राजदेव ¨सह योगेंद्र प्रताप ¨सह, जगदीश प्रसाद केसरवानी, मनोज कुमार मिश्रा ,बजरंग बहादुर ¨सह ,राकेश केसरवानी आदि रहे।

pnn24.in

Recent Posts

जुआ खेलने से मना करने पर पुलिस कर्मियों की युवको ने किया बर्बर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में…

1 day ago

राजनीति में नई आस के साथ अपनी ‘आसा’ पार्टी से आरसीपी सिंह शुरुआत करेंगे

अनिल कुमार डेस्क: आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज गुरुवार के दिन अपनी…

1 day ago

ट्रेन के आगे कूद कर किया अधेड ने आत्महत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ के समीप करीब 4:30…

1 day ago