Categories: PoliticsUP

ग्रामीण डाक सेवकों का हडताल जारी

कनिष्क गुप्ता 

इलाहाबाद : लाल गोपालगंज उप डाकघर के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने हडताल जारी रखा है। ग्रामीण डाक सेवक, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं। ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय डाकघर के बाहर शनिवार को शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गठित श्री कमलेश चंद्र की रिपोर्ट पर सातवें वेतन पे कमीशन को जल्द लागू किया जाए। भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत अतिरिक्त विभागीय ग्रामीण डाक सेवकों को अभी तक सातवें पे कमीशन का लाभ नहीं मिल सका है। जिसके लिए ग्रामीण डाक सेवकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा है। आगे कहा कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं करते इस बीच जमा, निकासी, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, मनीआर्डर जैसे कार्य बिल्कुल ठप हो गए हैं। इस मौके पर राकेश तिवारी, मोहम्मद नाजिम, बलराम यादव, राम मणिपाल, शफकतउल्ला, सोना देवी, राजेंद्र प्रसाद यादव, संतलाल यादव आदि डाक सेवक उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

चरमपंथी हमलो पर बोले फारुक अब्दुल्लाह ‘सरकार को अस्थिर करने की ये एक कोशिश प्रतीत हो रही है’

आफताब फारुकी डेस्क: जम्मू कश्मीर में सत्ताधारी दल नेशनल कॉन्फ़्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ारुक़ अब्दुल्लाह…

1 hour ago

सांसद ओवैसी ने खड़े किये प्रस्तावित वक्फ बिल पर कई गंभीर सवाल

आदिल अहमद डेस्क: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडियामजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी…

2 hours ago