आफ़ताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद के सत्र जुलाई-2018 की प्रवेश प्रक्रिया पांच जून से प्रारम्भ हो रही है। प्रदेश के सभी 11 क्षेत्रीय केन्द्रों इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, कानपुर, आगरा, झांसी, नोएडा, मेरठ तथा फैजाबाद से सम्बद्ध 800 से अधिक अध्ययन केन्द्रों में शिक्षार्थी आॅनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।
उक्त जानकारी प्रवेश प्रभारी डा. आर.पी.एस यादव ने देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने इस बार इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए व्यापक प्रबन्ध किये हैं। परम्परागत विश्वविद्यालयों में सीटों की सीमित संख्या होने के कारण प्रवेश से वंचित शिक्षार्थियों के लिए मुक्त विश्वविद्यालय ने कई रोजगार परक एवं कौशल विकास युक्त कार्यक्रम प्रारम्भ किए हैं। वर्तमान में अत्यन्त उपयोगी एवं समसामयिक पोस्ट गे्रजुएट डिप्लोमा इन रिमोट सेन्सिंग तथा कृषि के क्षेत्र में रोजगारपरक कार्यक्रमों के तहत डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर, डिप्लोमा इन एग्री बिजनेस मैनेजमेन्ट, सर्टीफिकेट इन गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स तथा एकल विषय में द्वि वर्षीय प्रमाण पत्र आदि अनेक कार्यक्रम इस सत्र से प्रारम्भ किये जा रहे हैं। अंत में उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की बेवसाइट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू यूपीआरटीओयू डाॅट एसी डाॅट इन’ पर उपलब्ध है।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…