कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : नगर निगम प्रशासन ने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। निगम प्रशासन प्लास्टिक और कांच की खाली बोतलों, केन, रैपर आदि को इधर-उधर फेंकने पर अंकुश लगाने के मकसद से 10 स्थानों पर स्वच्छ एटीएम लगाने का निर्णय लिया है। स्वच्छ एटीएम में इन बेकार चीजों को डालने पर लोगों को पैसे भी मिलेंगे।
शहर का स्मार्ट सिटी में चयन हुए करीब एक वर्ष हो गए और वर्ष 2019 तक शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य भी तय है। अगले वर्ष जनवरी में कुंभ मेले का भी आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में सफाई ा समेत तमाम व्यवस्थाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पानी एवं अन्य पेय पदार्थो को पीने के बाद बोतल-केन, चिप्स जैसी सामग्रियां खाकर रैपर को इधर-उधर फेंकने पर लोगों की आदत पर नियंत्रण लगाने के लिए पहले चरण में 10 स्वच्छ एटीएम लगाए जाएंगे। इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही है। एटीएम लगाने के लिए कई एजेंसियों से निगम प्रशासन की बातचीत भी चल रही है।
कैसा होगा स्वच्छ एटीएम और कैसे करेगा काम:
स्वच्छ एटीएम बड़ी फ्रिज के समान होगा। उसके बाहर और अंदर कई खाने बने होंगे। इन बेकार (वेस्टेज) चीजों को डालते ही यह अलग-अलग खानों में चले जाएंगे। जिसे निकालने के बाद डिस्पोजल के लिए बसवार कूड़ा प्लांट ले जाया जाएगा। एटीएम के ऊपर स्क्रीन होंगी। जिसमें इन चीजों को डालने वाले को अपना मोबाइल नंबर लिखना पड़ेगा। तय कीमत ई-वैलेट सिस्टम के जरिए सीधे उसके खाते में सीधे चली जाएगी।
1-प्रत्येक प्लास्टिक बोतल की कीमत एक रुपये
2-कांच की बोतल दो रुपये
3-केन 50 पैसे
4-रैपर की कीमत 20 पैसे
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…