कनिष्क गुप्ता
इलाहबाद थरवई थाना क्षेत्र के पड़िला मेले मे डीजे मे नाच रहे लोगों को विक्रम की टक्कर के बाद बवाल चले ईट पत्थर विक्रम को किया आग के हवाले।
थरवई थाना क्षेत्र के पांडेश्वरनाथ धाम पड़िला मे आज दोपहर तीन बजे फाफामऊ की तरफ से एक निशान आ रहा था। उस निशान मे डीजे भी था। जिसमे पुरूष और महिलाये गाने की धून पर नाच रहे थे। जैसे ही निशान 40 नम्बर गोमती गांव के सामने पीर्टोल पम्प के पास पहुंचा था। तभी सामने आ रहे विक्रम से डीचे नाच रहे लोगों की टक्कर हो गई।
यह देख डीजे मे नाच रहे लोगों ने विक्रम चालक पर हमला कर दिया। इस मार पीट से मेले मे भदगड़ मच गई। क्या कि निशान की तरफ आये लोगों ने ईट और पत्थर चलाने लगे। जिससे मेले मे आये लोग इधर ऊधर भागने लगे जिसमें काई लोगों को गम्भीर चोटे भी लगी। निशान चढाने आये लोगों ने विक्रम चालक को बास और ड़डे से पिटाई करने के बाद विक्रम मे बैठी सावरी को ऊतार कर निशान मे आये लोगों ने विक्रम को आग के हवाले कर दिया। जिससे विक्रम पूरी तरह जल गयीं। जब इसकी सूचना पुलिस वालो को हुई तो घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस को देख डीजे आये युवक भाग गये।
पुलिस ने डीजे और विक्रम को कब्जे मे लेकर थाने ले आयी।
अगर प्रशासन की आंख अब नही खुलती तो मेले मे एक बड़ा हादसा हो सकता है। जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
पुलिस प्रशासन को चाहिये की डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगाये। जिससे मेले आये श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना होने पाये।
थरवई पुलिस का कहना है कि हम लोग बडे़ अधिकारीयो से मेले के लिये फोर्स के लिये काई बार कह चूके है। लेकिन कोई बड़ा अधिकारी मेले मे फोर्स देने के लिये तैयार नही है। हम लोग मात्र पंद्रह से बीस सिपाही मेले को कैसे समहाल सकते है।
पिछले मलमास मे प्रशासन ने सीआरपीएफ, आरयफ, जैसी फोर्स मेले मे मुहैया कराई थी। जिससे मेला शांति पूर्ण ढ़ग से बीत गया था।
इस बार मेले मे सही कम फोर्स होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…