आफताब फारुकी
इलाहाबाद। सोरांव थाना क्षेत्र में फाफामऊ पुल के पास शुक्रवार की भोर रोडवेज बस व पिकअप में हुई भिड़न्त में एक मजदूर की मौत हो गई। चालक समेत दो लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना पहुंची पुलिस ने 108 एम्बूलेंस से घायलों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मीरजापुर जिल के लालगंज थाना क्षेत्र के कन्धई गांव निवासी ओम प्रकाश 21 वर्ष पुत्र लालजी दो भाई तीन बहनों में दूसरे नम्बर का था। परिवार की आर्थिक स्थित ठीक न होने की वजह से शहर के फाफामऊ में रहकर अपने दोस्त राहुल 19 वर्ष पुत्र भग्गन के साथ मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि नवाबगंज के उदगीपुर गांव निवासी अंकित गिरी 18वर्ष पुत्र पारसनाथ के साथ पिकअप का माल खाली करने के लिए गुरूवार की रात शहर गया था। वापस लौटते समय फाफामऊ पुल के पास शुक्रवार की भोर में पिकअप सामने से आ रही रोडवेज से भिड़ गई। भिड़न्त इतनी तेज हुई कि पिकअप चालक अंकित गिरी व ओम प्रकाश एवं राहुल घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंचे 108 एम्बूलेंस के ईएमटी अशोक कुमार और पाइलेट उसमान ने तीनों को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने ओम प्रकाश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे की खबर मिलते ही ओम प्रकाश की मां राजकली सहित परिवार के लोग उक्त अस्पताल में पहुंचे।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…