Categories: UP

कुंभ से पहले लीजिए एटीएम से पानी

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद: शहरियों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक शहरी एटीएम से पैसे निकालते रहे हैं, लेकिन कुंभ मेले के पहले लोग एटीएम से पानी भी ले सकेंगे। बहरहाल, एटीएम से पानी की व्यवस्था इलाहाबाद जंक्शन पर है, लेकिन अब यह व्यवस्था शहर में भी होने जा रही है। नगर निगम प्रशासन कुंभ के पहले शहर में दो सौ पानी के एटीएम (आटोमैटिक वॉटर वेंडिंग मशीन) लगाने जा रहा है। इसके लिए जमीन चिन्हित करने का काम लगभग अंतिम चरण में है। जल्द ही टेंडर भी निकाला जाएगा।

शहर में स्मार्ट सिटी और कुंभ मेले के मद्देनजर तमाम नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं। इसी क्रम में दो सौ स्थानों पर पानी के एटीएम लगाए जाने हैं। जमीन चिन्हित करने का काम स्मार्ट सिटी के लिए चयनित कंसल्टेंट एजेंसी आरवी एसोसिएट्स और उसकी सहयोगी कंपनी प्राइस वॉटर कूपर के प्रतिनिधि निगम कर्मियों के साथ कर रही है। पानी के लिए रेट का भी निर्धारण किया जा रहा है। उप प्रभारी स्मार्ट सिटी आशीष त्रिवेदी के मुताबिक अगले सप्ताह तक टेंडर निकाले जाने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि प्लास्टिक, कांच की खराब बोतलें, केन, चिप्स-कुरकुरे आदि के रैपर डालने के लिए निगम ने 10 स्थानों पर ‘स्वच्छ एटीएम’ लगाने का भी फैसला लिया है। कुंभ के पहले ‘स्वच्छ एटीएम’ भी लगेगा। ‘स्वच्छ एटीएम’ बड़ी फ्रिज के समान होगा। उसके बाहर और अंदर कई खाने बने होंगे। इसमें इन बेकार (वेस्टेज) चीजों को डालते ही यह अलग-अलग खानों में चले जाएंगे। जिसे निकालने के बाद डिस्पोजल के लिए बसवार कूड़ा प्लांट ले जाया जाएगा।

Adil Ahmad

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

11 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

11 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

19 hours ago