कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद: शहरियों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक शहरी एटीएम से पैसे निकालते रहे हैं, लेकिन कुंभ मेले के पहले लोग एटीएम से पानी भी ले सकेंगे। बहरहाल, एटीएम से पानी की व्यवस्था इलाहाबाद जंक्शन पर है, लेकिन अब यह व्यवस्था शहर में भी होने जा रही है। नगर निगम प्रशासन कुंभ के पहले शहर में दो सौ पानी के एटीएम (आटोमैटिक वॉटर वेंडिंग मशीन) लगाने जा रहा है। इसके लिए जमीन चिन्हित करने का काम लगभग अंतिम चरण में है। जल्द ही टेंडर भी निकाला जाएगा।
शहर में स्मार्ट सिटी और कुंभ मेले के मद्देनजर तमाम नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं। इसी क्रम में दो सौ स्थानों पर पानी के एटीएम लगाए जाने हैं। जमीन चिन्हित करने का काम स्मार्ट सिटी के लिए चयनित कंसल्टेंट एजेंसी आरवी एसोसिएट्स और उसकी सहयोगी कंपनी प्राइस वॉटर कूपर के प्रतिनिधि निगम कर्मियों के साथ कर रही है। पानी के लिए रेट का भी निर्धारण किया जा रहा है। उप प्रभारी स्मार्ट सिटी आशीष त्रिवेदी के मुताबिक अगले सप्ताह तक टेंडर निकाले जाने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि प्लास्टिक, कांच की खराब बोतलें, केन, चिप्स-कुरकुरे आदि के रैपर डालने के लिए निगम ने 10 स्थानों पर ‘स्वच्छ एटीएम’ लगाने का भी फैसला लिया है। कुंभ के पहले ‘स्वच्छ एटीएम’ भी लगेगा। ‘स्वच्छ एटीएम’ बड़ी फ्रिज के समान होगा। उसके बाहर और अंदर कई खाने बने होंगे। इसमें इन बेकार (वेस्टेज) चीजों को डालते ही यह अलग-अलग खानों में चले जाएंगे। जिसे निकालने के बाद डिस्पोजल के लिए बसवार कूड़ा प्लांट ले जाया जाएगा।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…