Categories: AllahabadCrime

इलाहाबाद में प्रापर्टी डीलर की दुस्साहसिक अंदाज में हत्या

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : नगर में धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा इलाके में मंगलवार शाम बेखौफ बदमाशों ने दुस्साहसिक अंदाज में प्रापर्टी डीलर की सरेशाम हत्या कर दी। जान बचाने के लिए जिस मकान में प्रापर्टी डीलर घुसा था, हमलावर उसका दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और रसोई में छिपे अपने दुश्मन को गोलियों से भून डाला। हत्या के बाद मनबढ़ कातिल सोनू के घर पहुंचे और पथराव कर धमकी देते हुए भाग निकले। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जानकारी ली। वर्चस्व की जंग में प्रापर्टी डीलर के कत्ल की बात सामने आ रही है।

मुंडेरा गांव यादव बस्ती निवासी सोनू (32) पुत्र रग्गू गंगा यादव प्रापर्टी डीलिंग के साथ मुंडेरा बाजार में तहबाजारी भी वसूलता था। दोपहर करीब तीन बजे वह अपने घर से निकला था। इसी दौरान उसका विरोधी गुट के लोगों से सामना हो गया। करीब आठ युवकों ने फाय¨रग के साथ उस पर बम से हमला कर दिया और उसे दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए सोनू अपने घर से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित राम अवतार के मकान में घुस गया। वहां भी कातिलों ने बमबाजी व फाय¨रग की। मकान में मौजूद लोग सहम उठे और कमरों में छिप गए। हमलावर दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए और रसोई में छिपे सोनू के शरीर में कई गोलियां उतार दी। पुलिस को मौके से 315 बोर के चार खोखे, कारतूस और दो जिंदा बम मिले हैं। सोनू 50 हजार रुपये इनामी गदऊ पासी का करीबी बताया जाता है। उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या की गई है। गैंगवार की बात सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ गुट के लोगों के नाम सामने आए हैं। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

21 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

22 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

22 hours ago