Categories: AllahabadCrime

इलाहाबाद में प्रापर्टी डीलर की दुस्साहसिक अंदाज में हत्या

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : नगर में धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा इलाके में मंगलवार शाम बेखौफ बदमाशों ने दुस्साहसिक अंदाज में प्रापर्टी डीलर की सरेशाम हत्या कर दी। जान बचाने के लिए जिस मकान में प्रापर्टी डीलर घुसा था, हमलावर उसका दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और रसोई में छिपे अपने दुश्मन को गोलियों से भून डाला। हत्या के बाद मनबढ़ कातिल सोनू के घर पहुंचे और पथराव कर धमकी देते हुए भाग निकले। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जानकारी ली। वर्चस्व की जंग में प्रापर्टी डीलर के कत्ल की बात सामने आ रही है।

मुंडेरा गांव यादव बस्ती निवासी सोनू (32) पुत्र रग्गू गंगा यादव प्रापर्टी डीलिंग के साथ मुंडेरा बाजार में तहबाजारी भी वसूलता था। दोपहर करीब तीन बजे वह अपने घर से निकला था। इसी दौरान उसका विरोधी गुट के लोगों से सामना हो गया। करीब आठ युवकों ने फाय¨रग के साथ उस पर बम से हमला कर दिया और उसे दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए सोनू अपने घर से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित राम अवतार के मकान में घुस गया। वहां भी कातिलों ने बमबाजी व फाय¨रग की। मकान में मौजूद लोग सहम उठे और कमरों में छिप गए। हमलावर दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए और रसोई में छिपे सोनू के शरीर में कई गोलियां उतार दी। पुलिस को मौके से 315 बोर के चार खोखे, कारतूस और दो जिंदा बम मिले हैं। सोनू 50 हजार रुपये इनामी गदऊ पासी का करीबी बताया जाता है। उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या की गई है। गैंगवार की बात सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ गुट के लोगों के नाम सामने आए हैं। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

6 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

6 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

6 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

24 hours ago