Categories: AllahabadCrime

प्रापर्टी डीलर की हत्या मामले में इंस्पेक्टर सहित चार निलम्बित

आफ़ताब फारुकी

इलाहाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने मंगलवार की शाम हुई प्रापर्टी डीलर सोनू यादव की हत्या मामले में बुधवार को लापरवाही उजागर होते ही थाना प्रभारी धूमनगंज के.पी. सिंह और एसआई अनुज कुमार और सिपाही आरिफ व अतुल को निलम्बित कर दिया।

उक्त जानकारी बुधवार दोपहर बाद एसएसपी ने देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारियों एवं विवेचना करने वाले सब इंस्पेक्टरों को मै कड़ा संदेश देना चाहता हूॅ कि सिपाही की ड्यूटी क्षेत्र में गश्त करने की होता है। सब इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी होती है कि किसी भी आपराध की विवेचना पूरी करके अपराधियों जेल भेजना। सभी विवेचकों को संदेश देना चाहता हूॅं कि अपनी ड्यूटी इमानदारी से निभांए। लापरही जहां उजागर हुई तो कार्रवाई भी कड़ी की जायेगी। धूमनगंज थाना का चार्ज संजय द्विवेदी को दी है।

मृतक सोनू यादव 32वर्ष पुत्र गंगा प्रसाद के परिजनों की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ नामजद और आठ-दस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बुधवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया। गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस की टीमें दबिस दे रही है। मृतक के परिजनों ने सोनू, मोनू, गोलू, मनीष यादव उर्फ पप्पू, संदीप, राजा भैया, बन्टी पाल, लकी यादव, कुलदीप व गौतम के खिलाफ तहरीर दे दी है। सभी आरोपी फरार है, उनके संदिग्ध ठिकानों पर दबिस दी जा रही है।

श्री तिवारी ने कहा कि जिले के सभी थानों में किसी भी समय कोई भी अधिकारी अचानक रात में निरीक्षण करेगा और वहीं रात्रि विश्राम करेगा। इसके साथ थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्या सुनी जायेगी और तत्काल उसका निश्तारण भी करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान लापरही करने वाले पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवई की जायेगी। अपराधियों से सांठगांठ करने वाले पुलिस कर्मचारियों की जांच भी गोपनीय ढंग से कराई जायेगी और दोषी पाये जाने पर उन्हे निलम्बित भी किया जायेगा।

Adil Ahmad

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago