Categories: AllahabadCrime

दोहरे हत्यकाण्ड में दो इनामी गिरफ्तार

अफताब फारुकी

इलाहाबाद। माण्डा के बघौरा गांव में 13 फरवरी वर्ष 2018 को हुई तीन लोगों की हत्या मामले में दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार की सुबह कसियाही नदी के किनारे से गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में जीतलाल सोनकर पुत्र रामनाथ निवासी बघौरा थाना माण्डा और मोहन सोनकर पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी अमिलिया पालपुर खटिकान थाना कोरांव है। वारदात के बाद से दोनो अपराधी फरार चल रहे थे, उनकी गिरफ्तारी के लिए बीस-बीस हजार का इनाम भी घोषित था। उल्लेखनीय है कि जमीन विवाद को लेकर 13 फरवरी 2018 को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान धारदार हथियार से वार करके दशरथ सोनकर व राकेश सोनकर पुत्रगण तेजबहादुर सोनकर उर्फ नचकऊ निवासी बघौरा की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने जीयालाल सोनकर, श्रीमती सीता देवी पत्नी मोहन निवासी अमिलिया पाल पुरा खटिकान थाना कोरांव, श्रीमती सरोज कुमारी, रीता देवी, गीता देवी पत्नी श्यामबाबू निवासी कुरिया लवायन कला औद्योगिक, गीता देवी उर्फ उर्फ सुनीता निवासी बभनी हेठार थाना माण्डा, पंकज सोनकर निवासी उपरोक्त, रामनाथ पुत्र हरिप्रसाद निवासी बघौरा खवासान थाना माण्डा ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। लेकिन उक्त दोनों आरोपी अबतक फरार चल रहे थे।

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

8 hours ago