आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद । जार्जटाउन थाना क्षेत्र में स्थित युनियन बैंक में पैसा जमा करने आये शराब सेल्समैन से बुधवार दोपहर बाद टप्पेबाज एक लाख पांच हजार रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।
कौंधियारा निवासी सतेन्द्र गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता झूंसी के हेतापट्टी स्थित शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोहपर वह एक लाख पांच सौ पचास रूपया जमा करने के लिए जार्जटाउन बालसन चैराहे के समीप स्थित युनियन बैंक में जमा करने के लिए आया। जहां पर पैसा जमा करने के लिए बैंक के अन्दर भी गया। लेकिन इस दौरान उसे कुछ संदिग्ध युवक विना वजह परेशान कर रहे थे। इस बीच उसे प्यास लगी तो वह बैंक से बाहर निकला। बैंक के बाहर निकलते ही दो युवक धक्का मारा और रूपयों से भरा बैग लेकर भागे और एक कार में सवार होकर निकल गये। उसने वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर जार्जटाउन और क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मौके पर पहुंचे और पीड़ित युवक से पूंछताछ किया। जांच के दौरान युवक ने बैंक में मौजूद सीसीटीवी में दो संदिग्ध युवको के सम्बन्ध में बताया कि वहीं लोग उसका बैग लूटकर फरार हो गये।
सीओ आलोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित युवक ने अबतक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…