आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद । जार्जटाउन थाना क्षेत्र में स्थित युनियन बैंक में पैसा जमा करने आये शराब सेल्समैन से बुधवार दोपहर बाद टप्पेबाज एक लाख पांच हजार रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।
कौंधियारा निवासी सतेन्द्र गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता झूंसी के हेतापट्टी स्थित शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोहपर वह एक लाख पांच सौ पचास रूपया जमा करने के लिए जार्जटाउन बालसन चैराहे के समीप स्थित युनियन बैंक में जमा करने के लिए आया। जहां पर पैसा जमा करने के लिए बैंक के अन्दर भी गया। लेकिन इस दौरान उसे कुछ संदिग्ध युवक विना वजह परेशान कर रहे थे। इस बीच उसे प्यास लगी तो वह बैंक से बाहर निकला। बैंक के बाहर निकलते ही दो युवक धक्का मारा और रूपयों से भरा बैग लेकर भागे और एक कार में सवार होकर निकल गये। उसने वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर जार्जटाउन और क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मौके पर पहुंचे और पीड़ित युवक से पूंछताछ किया। जांच के दौरान युवक ने बैंक में मौजूद सीसीटीवी में दो संदिग्ध युवको के सम्बन्ध में बताया कि वहीं लोग उसका बैग लूटकर फरार हो गये।
सीओ आलोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित युवक ने अबतक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…