आफ़ताब फ़ारूकी
इलाहाबाद। कौधियारा थाना क्षेत्र के मिश्रा बांध गांव के समीप रविवार की सुबह ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गई। हादसे में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
चित्रकूट जनपद के कर्वी थाना क्षेत्र में चर गांव निवासी नीलू उर्फ शिखा द्विवेदी 35 वर्ष पत्नी संतोष कुमार द्विवेदी अध्यापक थी। उनके पति खेती करके किसी तहर परिवार का भरण-पोषण करते है। नीलू उर्फ शिखा के एक बेटी तनू 14 वर्ष और एक बेटा प्रियांशू है। बताया जा रहा है कि शिखा द्विवेदी रविवार की सुबह अपनी बेटी तनू के साथ अपने मायके हरवारी गोपालपुर थाना खीरी के लिए किसी बस में सवार होकर गौहनियां पहुंची। जहां से वह अपने चचेरे भाई अभय द्विवेदी के साथ बाइक से खीरी जा रही थी। रास्ते में कौंधियारा के मिश्रा बांध गांव के पास एक टैªक्टर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि मां-बेटी हाइवे पर गिर गई और जबतक उठती, इस बीच ईट से लोट ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में शिखा द्विवेदी का चचेरा भाई अभय घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और मृत अध्यापिका के मायके व ससुराल वालों को खबर दी। उसकी मौत की खबर मिलते ही बदहवास हालत में सभी लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मां-बेटी का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई किया।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…