आफताब फारूकी
इलाहाबाद। नगर के धूमनगंज थाना में मुण्डेरा गांव में गत दिनों हुई प्रापर्टी डीलर हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए गुरूवार की सुबह पन्द्रह-पन्द्रह हजार के सात इनामी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपराधियों के कब्जे से पांच असलहेे एवं चार बम बरामद किया।
मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि पकडे आरोपियों में मोनू पासी उर्फ अनिल कुमार पुत्र रंगीलाल निवासी मुण्डेरा धूमनगंज, गोलू पासी उर्फ नीरज पुत्र राकेश कुमार निवासी उपरोक्त, मनीष यादव उर्फ पप्पी निवासी उपरोक्त, संदीप भारतीय पुत्र असरफी लाल निवासी उपरोक्त, राजा भइया उर्फ विशाल आर्या पुत्र कैलाश निवासी उपरोक्त, गौतम भारतीय पुत्र रंजीत निवासी उपरोक्त, बंटी पाल पुत्र मनोज कुमार पाल निवासी उपरोक्त है।
उन्होंने बताया कि बंटी पाल बम बनाने में माहिर है। सभी के खिलाफ सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। जबकि वारदात में शामिल सोनू सहित तीन अब भी फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि मृतक सोनू यादव का पचास हजार के इनामी अपराधी गदऊ पासी सबसे गहरा सहयोगी था। सोनू यादव डरा धमका कर वसूली लेता था। वह गदऊ का विरोध करने वाले लोगों को चिहिन्त करके रास्ते से हटाने की पूरी योजना बना चुका था। मामले को लेकर फायरिंग करने के मामले में धूमनगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ था। 12 जून को क्राइम ब्रांच की टीम भी वहां पहुंची थी लेकिन गदऊ वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई, जिसके लगभग एक घंटे बाद सोनू यादव की निर्मम हत्या कर दी गई। यह भी बात सहीं मानी जा रही है कि सोनू यादव की हत्या के पूर्व मोनू पासी क्राइम ब्रांच की टीम के आस-पास दिखाई दिया था। उन्होंने बताया कि गुरूवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बरूवा गंगा प्रदूषण प्लाण्ट के समीप से धूमनगंज प्रभारी निरीक्षक संजय व उनकी टीम ने सात अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…