Categories: NationalPoliticsUP

भाजपा नेता ने बनवा डाले 18 करोड़ की सरकारी ज़मीन पर तीन निजी शिक्षण संस्थाये

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : हंडिया में भाजपा नेता के तीन कॉलेज सरकारी परती और ऊसर जमीन पर बने हैं। आइएएस अधिकारी व हंडिया के एसडीएम डॉ.राजू गणपति आर. की जांच में यह मामला पकड़ा गया है। तीनों कॉलेज के एक ही मालिक हैं। एसडीएम की ओर से कॉलेज के निदेशक को नोटिस भेजी गई है। एक सप्ताह के अंदर तीनों कॉलेजों के कागजात मांगे गए हैं।

एसडीएम डॉ.राजू के मुताबिक इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर बनाए गए तीनों कॉलेजों की जमीन लगभग 12 बीघा है जिसकी कीमत वर्तमान में लगभग 18 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि तीनों कॉलेज सरकारी ऊसर व परती की जमीन पर बने हैं। एसडीएम के मुताबिक सबसे महत्वपूर्ण यह कि सरकारी जमीन निजी शैक्षणिक संस्थान के नाम बिना किसी के सक्षम अधिकारी के आदेश के ही कर दी गई है। इससे इस जमीन में गड़बड़ी का संदेह है। इसीलिए तीनों शैक्षणिक कॉलेजों के निदेशक को नोटिस भेजी गई है। एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है कि सरकारी जमीन पर कैसे निजी शैक्षणिक संस्थान बना दिए गए। यदि कोई अभिलेख हो तो उसे तहसील प्रशासन को मुहैय्या कराया जाए। प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों की जमीन की जांच तथा नोटिस भेजे जाने से हड़कंप मचा है।

बताते हैं कि तीनों शैक्षणिक संस्थान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ.कुंवर वी.के. सिंह के हैं। उनके पिता डॉ.देवराज सिंह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं। डॉ.देवराज हंडिया से विधायक भी रह चुके हैं। पीजी कॉलेज वर्ष 1973 में तथा नेशनल इंटर कॉलेज वर्ष 1946 में बना था।

दस हजार हैं छात्र-छात्राएं

नेशनल इंटर कॉलेज में लगभग छह हजार तथा पीजी कॉलेज में चार हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इन संस्थानों से पढ़ाई कर लगभग 15 आइएएस, 18 पीसीएस, आठ आइपीएस बन चुके हैं। यही नहीं कई राजदूत व बड़े वैज्ञानिक भी हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इन संस्थानों ने दिए हैं।

इस सम्बन्ध में भाजपा नेता डॉ कुवर सिंह ने बात करते हुवे बताया कि कॉलेज की चहारदीवारी पूर्व के एसडीएम ने ही बनवाया था। खाली स्थान का सौंदर्यीकरण कॉलेज प्रबंधन ने कराया। कॉलेज के अधिवक्ता के सामने जमीन की नाप करा ली जाए। यदि तहसील प्रशासन की जमीन निकलती है तो कानून का पूर्णतया पालन होगा। कानून से हटकर कॉलेज प्रशासन कोई कार्य नहीं करता है। खुद ही विद्यालय प्रबंधन जमीन दे देगा। इस आशय का पत्र एसडीएम को दे दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

16 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

17 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

19 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

23 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

23 hours ago