Categories: UP

यूपी पीसीएस 2018 परीक्षा के आवेदन में होगी एडिट ऑप्शन की सुविधा

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद। पीसीएस परीक्षा 2018, को यूपीएससी के पैटर्न पर कराने की तैयारी के क्रम में उप्र लोक सेवा आयोग इस बार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव करेगा। ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों के लिए ‘एडिट ऑप्शन ‘ की सुविधा दी जाएगी जिससे आवेदन में कोई त्रुटि हो जाने पर आवेदक दूसरा फार्म भरने की बजाए अपने पहले भरे गए फार्म में ही सुधार कर सकते हैं। इससे आवेदन अंतिम रूप से होने के बाद आयोग के पास वास्तविक अभ्यर्थियों की संख्या होगी और उसी हिसाब से परीक्षा के इंतजाम हो सकेंगे।

लॉक करने के बाद हो सकेगा एडिट

परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो जाने और फार्म सबमिट यानी लॉक कर दिए जाने के बाद गलती का पता लगने पर अभ्यर्थियों को दूसरा फार्म भरना पड़ता है। इससे करीब 50 हजार से एक लाख तक आवेदनों की संख्या अधिक हो जाती है फिर आयोग को उसी हिसाब से परीक्षा केंद्र, परीक्षा कक्ष, कक्ष निरीक्षक और प्रश्न पत्र बनवाने की व्यवस्था करनी पड़ती है। ऐसी स्थिति से इस बार बचने के लिए आयोग ने नया तरीका ईजाद किया है। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन में आयोग एडिट ऑप्शन यानी फार्म में त्रुटि सुधार के लिए विकल्प देगा। इससे अपनी गलती का पता लगने पर अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तारीख से पहले उसी आवेदन फार्म को वापस खोलकर त्रुटि में सुधार कर सकते हैं।

शीघ्र ही जारी होगा नोटिफिकेशन

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि इस नई व्यवस्था से दो प्रकार की बचत होगी। एक तो अभ्यर्थियों को नए सिरे से दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा और वहीं आयोग के पास वास्तविक अभ्यर्थियों की संख्या भी होगी। क्योंकि अधिकांश फार्म दुबारा भरे जाने पर संख्या अधिक लगती है, उसी के अनुसार परीक्षा केंद्र, सीट आवंटन, कक्ष निरीक्षक और प्रश्न पत्रों की व्यवस्था करनी पड़ती है। वास्तविक अभ्यर्थियों की संख्या पता लगने पर आयोग के लिए सहूलियत होगी। पीसीएस 2018 परीक्षा के लिए तेजी से तैयारी कर रहा आयोग इसी महीने इसका नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

59 mins ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

1 hour ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 hour ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

19 hours ago