आफताब फारुकी
इलाहाबाद। इलाहाबाद मंडल द्वारा यात्रियों की संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रैक का नवीनीकरण एवं आरओबी आरयूबी बनाकर समपारों को समाप्त किया जा रहा है। साथ ही अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि मानवरहित समपारों पर यात्रियों को ‘गेट मित्रों’ द्वारा जागरुक किया जा रहा है। स्टेशनों पर पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा गाड़ियों को समय पर चलाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। संरक्षा विभाग के कर्मचारी लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि जानवरों को आवारा न छोड़ें, कैटल रनओवर होने के कारण गाड़ियां विलंबित होती है। इसके अतिरिक्त अलार्म चैन पुलिंग के दुरुपयोग को रोकने हेतु यात्रियों को जागरुक किया जा रहा है कि बिना उचित कारण चैन पुलिंग न करें तथा अनावश्यक चेन पुलिंग करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। एक अप्रैल से 21 जून तक कुल 266 लोगों को अनावश्यक चेन पुलिंग करते हुए पकड़ा गया और उन्हें दोषी पाया गया। उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए छह लोगों को जेल भेजा गया, शेष से 1,90,292 रूपये जुर्माना वसूला गया।
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…