आफ़ताब फ़ारूकी
इलाहाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के चैक के बीचो.बीच स्थित बरामदे ( म्यूनिस्पल मार्केट ) रविवार दोपहर लगी भीषण आग से आधा दर्जन दुकाने जलकर खाक होने की सूचना है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़िया मौके पर पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी है।
चैक घंटाघर कोतवाली के समीप स्थित बरामदे में खिलौने एवं कास्टमेस्टिक की 50 से अधिक दुकाने है। बताया जा रहा है कि ईद के बाद रविवार होने के कारण पूरी मार्केट बन्द थी। रविवार की दोपहर अचानक एक दुकान से धुंए का गुब्बार उठते हुए आस-पास के लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आस-पास के लोग आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे और अग्नि शमन दस्ते को खबर दी। सूचना मिलते ही अग्नि शमन दस्ते के लोग पांच गाड़िया लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। भीषण आग की चपेट में आने से आधा दर्जन दुकाने जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी है। बरामदे में स्थित लगभग सभी दुकाने एक दूसरे से सटी हुई है। अधिकतर दुकानों में कास्टमेटिक का सामान रहता है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पांच दुकाने जलगकर पूरी तरह खाक हो चुकी है। हालांकि आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…