अनन्त कुशवाहा
अंबेडकरनगर. भीटी विकास खंड के चतुरी पट्टी गांव में रविवार को तीन घोड़ों व एक खच्चर को मौत की नींद सुला दिया जायेगा। जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद पशुपालन विभाग इन्हें मारने के बाद मिट्टी में दफन कर देगा।पहले इन्हें सोमवार को मारने की तैयारी की गई थी लेकिन अब उसे बदल कर रविवार को कर दिया गया है। यह ग्लैंडर्स नामक संक्रमित बीमारी से ग्रस्त है। जांच में बीमारी की पुष्टि हो जाने के बाद इन्हें मारने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन विभाग के अनुसार इनको मारने के बाद उसको पालने वालों के रक्त की भी जांच की जायेगी। गौरतलब है यह संक्रामक बीमारी घोड़े व खच्चर में ही पाई जा रही है।
इन्हीं से यह बीमारी मनुष्य में भी फैलने का खतरा है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संजय शर्मा के अनुसार इस बीमारी के जीवाणू शरीर में जिस स्थान से प्रवेश करते हैं वहां गाठ बन जाती है जो फूलकर बेहद पीड़ायुक्त हो जाती है। यही गाठ बाद में फूटकर अल्सर का रूप ले लेती है। इसके लक्षणों मे बुखार ,फोड़े होना का लम्बे समय तक बने रहना मुख्य है। उग्र संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता है। अभी तक इस बीमारी से बचाव का कोई टीका बन नही पाया है। इसलिए संक्रमित घोड़े व खच्चर को मारकर गहरे गड्ढे में दफन कर दिया जायेगा।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…