Categories: Crime

देखे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई टप्पेबाज़ माँ बेटी की टप्पेबाजी. देखे वीडियो

अनंत कुशवाहा
आपने टप्पे बाज़ी  कई घटनाएं सुन होगा , पर आज हम माँ बेटी की जो टप्पे बाज़ी दिखाने जा रहें है देख कर चौकं जायेंगे | ये माँ बेटी आभूषण खरीदने के बहाने दुकानों पर जाती है और मौका देख , जेवरातों पर हाथ साफ़ कर चम्पत हो जाती है , पर इस बार इन माँ बेटी की ये करतूत CC TV में कैद हो गयी ,….

मामला अम्बेडकरनगर जिले के टांडा का है , जहां गणेश की सोनार की दूकान है , जिस पर ये माँ बेटी जेवरात खरीदने के बहाने आयी और देर तक जेवरात देखने का नाटक करने लगी , जेवरात देखते देखत बेटी कुछ जेवर पहले अपने सामने गिरा देती है और माँ सोनार को उलझाए रखकर कुछ और दिखाने को कहती है | कुछ और जेवर लेने दूकान दार अंदर जाता है , वैसे ही माँ बेटी को झोले में रखने के लिए झोला नीचे से पकड़ा देती है और बेटी जेवर झोले में रखकर झोला अपने पीछे रख देती है | जैसे ही दूकान दार दूसरा और जेवर दिखाता है , बेटी एक एक कर अपने सामने गिराती जाती है और मौक़ा पाकर ऐसी जगह रख लेती है जहां , कोई शक भी नहीं कर सकता , आप भी देख लीजिये इन माँ बेटी की करतूत |

     काफी देर तक जेवर देखने के बाद बिना कुछ खरीदे ये माँ बेटी दूकान से चली जाती है , जब दूकान दार ने अपने जेवर का वजन किया तो कम निकला , और जब दूकान पर लगे सीसी टीवी को चेक किया तो उसके होश उड़ गए | पागलो की तरह पूरे शहर में उसने माँ बेटी की तलाश की पर ये टप्पे बाज़ माँ बेटी नहीं मिली , जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी पर अभी ये टप्पेबाज माँ बेटी पकड़ से दूर है |
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

15 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

16 hours ago