यशपाल सिंह
आजमगढ़ : वर्ष 2017-18 में मुबारकपुर का धान क्रय केंद्र किसान सहकारी क्रय विक्रय समिति नूरपुर बुतात ने धान खरीद में फर्जीवाड़ा किया है। मामले में क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक ने सोमवार को मुबारकपुर थाने में क्रय संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिछले एक सप्ताह में दो क्रय समितियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किए जाने से राशन माफिया सकते में हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित जांच टीम ने बीते दिनों क्रय विक्रय समिति की जांच की। इस दौरान किसान सहकारी क्रय विक्रय समिति नूरपुर बुतात के क्रय प्रभारी ने समेंदा निवासी हिमांशु ¨सह से 1120 ¨क्वटल, महुआ मुरारपुर निवासी श्रवण कुमार ¨सह से 975 ¨क्वटल, भगवानपुर निवासी शीला देवी से 870 ¨क्वटल, सोनवार निवासी सरस्वती देवी से 1195 ¨क्वटल व मुसलमानपुर गांव निवासी परमहंस यादव से 1600 ¨क्वटल धान की खरीद फर्जी तरीके से की थी। धान खरीद में पूरी तरह से अनियमितता बरती गई है तथा सरकार के गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया है। यानी लाखों रुपये स्वयं के स्वार्थ पूर्ति के लिए धान खरीदा गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक लाल बहादुर गुप्ता ने सहकारी क्रय विक्रय समिति के खिलाफ धारा 409, 467, 468 व 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अनूप शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…