यशपाल सिंह
आज़मगढ़ फूलपुर कोतवाली पुलिस ने पलिया माफी गांव के समीप से एटीएम कार्ड बदल कर रुपये उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए उक्त सदस्यों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया। इसी के साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में भी पुलिस जूट गई है।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने की घटनाएं घटित हो रही है। बैंक में जमा किए गए खून पसीने की कमाई पल भर में गायब हो जाने के बाद पीड़ित खातेधारक रुपये बरामदगी के लिए थाने से लेकर बैंक का चक्कर लगाते हैं। पुलिस भी मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ लेती है। इस तरह की हो रही घटनाओं को एसपी रविशंकर छबि ने गंभीरता से लिया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस एटीएम कार्ड बदलकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह की तलाश में लगी हुई थी। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार की शाम को फूलपुर कोतवाल रामायण ¨सह ने पलिया माफी गांव स्थित कुंवर नदी पुल के समीप से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस ने एक के पास से चोरी की बाइक व दूसरे के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने जब कोतवाली लाकर उनके साथ सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने लोगों के एटीएम कार्ड बदलक उनके खाते से रुपये उड़ाने की बात स्वीकार की। पकड़े गिरोह के दो सदस्यों में मुहम्मद शब्बीर अहमद पुत्र मुहम्मद बिस्मिल्लाह ग्राम खजुरा थाना मेहनाजपुर व सुबाष राजभर पुत्र स्व. फिरतू राजभर ग्राम बनगांव थाना दीदारगंज के निवासी बताए गए हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि उक्त दोनों युवक 7 फरवरी 2017 को एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाता से 1 लाख 90 हजार, दूसरे व्यक्ति के एटीएम कार्ड से 12 अप्रैल को 49 हजार रुपये, गायब कर दिए थे
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…