Categories: Crime

एटीएम कार्ड बदलकर लूटपाट करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

यशपाल सिंह

आज़मगढ़ फूलपुर कोतवाली पुलिस ने पलिया माफी गांव के समीप से एटीएम कार्ड बदल कर रुपये उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए उक्त सदस्यों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया। इसी के साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में भी पुलिस जूट गई है।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने की घटनाएं घटित हो रही है। बैंक में जमा किए गए खून पसीने की कमाई पल भर में गायब हो जाने के बाद पीड़ित खातेधारक रुपये बरामदगी के लिए थाने से लेकर बैंक का चक्कर लगाते हैं। पुलिस भी मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ लेती है। इस तरह की हो रही घटनाओं को एसपी रविशंकर छबि ने गंभीरता से लिया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस एटीएम कार्ड बदलकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह की तलाश में लगी हुई थी। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार की शाम को फूलपुर कोतवाल रामायण ¨सह ने पलिया माफी गांव स्थित कुंवर नदी पुल के समीप से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस ने एक के पास से चोरी की बाइक व दूसरे के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने जब कोतवाली लाकर उनके साथ सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने लोगों के एटीएम कार्ड बदलक उनके खाते से रुपये उड़ाने की बात स्वीकार की। पकड़े गिरोह के दो सदस्यों में मुहम्मद शब्बीर अहमद पुत्र मुहम्मद बिस्मिल्लाह ग्राम खजुरा थाना मेहनाजपुर व सुबाष राजभर पुत्र स्व. फिरतू राजभर ग्राम बनगांव थाना दीदारगंज के निवासी बताए गए हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि उक्त दोनों युवक 7 फरवरी 2017 को एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाता से 1 लाख 90 हजार, दूसरे व्यक्ति के एटीएम कार्ड से 12 अप्रैल को 49 हजार रुपये, गायब कर दिए थे

aftab farooqui

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

14 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

14 hours ago