आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा चकबंगाली गांव में सोमवार की दोपहर को तेरही के आयोजन में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। जिससे दम घुटने से सास-बहू समेत छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चों के अलावा चार महिलाएं शामिल हैं। जबकि एक किशोरी की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोटवां चकबंगाली गांव निवासी महेंद्र राम की मां रामताजी देवी का जीवित हालत में होने के बाद भी तेरही के भंडारे का सोमवार की शाम को आयोजन था। भंडारे में शामिल होने के लिए उनके नाते रिश्तेदार भी जुटे हुए थे। दोपहर लगभग सवा एक बजे घर के पास स्थित एक कमरे में भोजन बन रहा था। पास पड़ोस के लोगों का कहना है कि भोजन बनाते समय टिन शेड में रखे गैस सिलेंडर के रिसाव से अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद सभी महिलाएं पास के एक कमरे में भागकर चली गई और दरवाज बंद कर लिया। इधर आग कमरे के बाहर चारों तरफ फैल चुकी थी।
जिससे कमरे के अंदर मौजूद 85 वर्षीय रामताजी देवी, पत्नी बालेश्वर राम, उसकी बहू 48 वर्षीय कविता पत्नी महेंद्र सभी ग्राम कोटवा चकबंगाली निवासी के अलावा उनके रिश्तेदार 55 वर्षीय तारा देवी पत्नी राजाराम ग्राम बद्दोपुर थाना शहर कोतवाली, 44 वर्षीय अनीता पत्नी राजेंद्र ग्राम नरहन खास थाना जीयनपुर व राजेंद्र की 2 वर्षीय नतिनी अराध्या के साथ ही रिश्तेदारी में आई पांच वर्षीय बच्ची अंजलि की भी दम घुटने से मौत हो गई।
जबकि 17 वर्षीय पूज्यंका उर्फ पुष्पांजलि पुत्री महेंद्र ग्राम कोटवा चकबंगाली की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन दल के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…