यशपाल सिंह
जहानागंज (आजमगढ़) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बजहा पुलिया के पास मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पांच दिन पूर्व जहानागंज कस्बा स्थित मिष्ठान व्यवसायी के ऊपर जानलेवा हमले के आरोपी के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार जहानागंज क्षेत्र में स्थित मिष्ठान भंडार के मालिक महेंद्रनाथ यादव को लगातार रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही थी। गत सात जून की रात महेंद्र दुकान बंद करके निकल ही रहे थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने लक्ष्य कर फायर झोंक दिया था। बदमाशों द्वारा की गई फाय¨रग में मिष्ठान की दुकान पर काम करने वाले कारीगर घायल हुआ था। इस संबंध में जहानागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही थी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक रविशंकर छबि के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में जनपदीय क्राइम ब्रांच के सहयोग से छापेमारी की जा रही थी। मंगलवार को दिन में घटना में शामिल दोनों बदमाशों को जहानागंज के बजहा पुलिया के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान दीपक यादव उर्फ शिशम पुत्र रामअवध यादव, निवासी निजामपुर (सेमा) व पुनित यादव उर्फ शुभम पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी अजीजीबाद (सेमा) थाना जहानागंज के रूप में की गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा, एक अदद खोखा कारतूस, ¨जदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक व दो अदद मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक जहानागंज नदीम अहमद फरीदी, उप निरीक्षक रमेश कुमार पटेल, सुभाषचंद यादव एवं सुनील कुमार के साथ जनपदीय क्राइम ब्रांच की टीम थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…