यशपाल सिंह
आज़मगढ़ थाने के मठिया बाजार के पास सोमवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे ट्रैक्टर के चपेट में आने से 35 वर्षीया महिला की मौत हो गई। जबकि उसका 18 वर्षीय भतीजा घायल हो गया। चालक ट्रैक्टर सहित भाग निकला। इस पर परिजनों ने चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
कप्तानगंज थाने के बभनपूरा गांव निवासिनी संध्या गोड़ पत्नी सत्येंद्र गोंड सोमवार को सुबह अपने भतीजे गोलू गोड़ पुत्र मिथलेश गोड़ के साथ घर से लगभग एक किमी. दूर मठिया बााजर में दवा लेने के लिए आ रही थी। इस बीच मठिया बाजार के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रैक्टर से धक्का लगा गया । महिला सहित उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है,जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने संध्या गोड़ को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही संध्या ने दम तोड़ दिया। जबकि घायल भतीजे का रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।
मृत महिला के पास एक पुत्र और एक पुत्री है। मौत की सूचना मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…