Categories: UP

हल्की मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

यशपाल सिंह

आज़मगढ़ सरायमीर थाने के नंदाव गांव के पास सोमवार को पुलिस के साथ हल्की मुठभेड़ में तीन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक अदद खोखा,एक बुलेट और दो आधार कार्ड बरामद किए गए।

सरायमीर क्षेत्र के कवरा गहनी नहर पर दो जून को दो व्यक्तियों से मोबाइल,पर्स की लूट और 12 जून को कुसहरा मोढ़ पर बैंक कैशियर से बैग लूटने की घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को सुबह सरायमीर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह हमाराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि नंदाव की ओर से दो बाइक पर सवार चार युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए सरायमीर की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने नरदह पुलिया के पास चेकिंग शुरू कर दिया। इस दौरान बाइक सवार चार युवकों को देखते ही पुलिस ने रोकने का प्रयास किया,मगर युवक पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार तीन युवकों को धर दबोचा। जबकि एक युवक पुलिस की घेरेबंदी तोड़ कर भाग निकला।

एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शिवम पुत्र रामरतन दीदारगंज थाने के सुरहन और उमर शेख पुत्र इस्तियाक सरायमीर थाने के शेरवा गांव का निवासी है। जबकि तीसरा गिरफ्तार नाबालिग है,जो सुरहन गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक अपना गैंग बना कर क्षेत्र में मोबाइल,पर्स, दस-पांच हजार रुपये तक लूट करते थे। गिरफ्तार शिवम और उमर शेख ने अब तक दर्जन भर से अधिक लूट की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया

aftab farooqui

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

1 day ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

1 day ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

1 day ago