यशपाल सिंह
आज़मगढ़ सरायमीर थाने के नंदाव गांव के पास सोमवार को पुलिस के साथ हल्की मुठभेड़ में तीन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक अदद खोखा,एक बुलेट और दो आधार कार्ड बरामद किए गए।
सरायमीर क्षेत्र के कवरा गहनी नहर पर दो जून को दो व्यक्तियों से मोबाइल,पर्स की लूट और 12 जून को कुसहरा मोढ़ पर बैंक कैशियर से बैग लूटने की घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को सुबह सरायमीर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह हमाराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि नंदाव की ओर से दो बाइक पर सवार चार युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए सरायमीर की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने नरदह पुलिया के पास चेकिंग शुरू कर दिया। इस दौरान बाइक सवार चार युवकों को देखते ही पुलिस ने रोकने का प्रयास किया,मगर युवक पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार तीन युवकों को धर दबोचा। जबकि एक युवक पुलिस की घेरेबंदी तोड़ कर भाग निकला।
एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शिवम पुत्र रामरतन दीदारगंज थाने के सुरहन और उमर शेख पुत्र इस्तियाक सरायमीर थाने के शेरवा गांव का निवासी है। जबकि तीसरा गिरफ्तार नाबालिग है,जो सुरहन गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक अपना गैंग बना कर क्षेत्र में मोबाइल,पर्स, दस-पांच हजार रुपये तक लूट करते थे। गिरफ्तार शिवम और उमर शेख ने अब तक दर्जन भर से अधिक लूट की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…