यशपाल सिंह
आजमगढ़ बरदह कस्बा स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जीप टकरा गई। इस हादसे में जीप पर सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि जीप चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सभी जौनपुर से शादी समारोह से वापस घर आ रहे थे।
बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा गांव निवासी 48 वर्षीय सतीश राय पुत्र बुच्चा उर्फ शीतल राय की भतीजी की शादी बुधवार को जौनपुर के एक मैरेज हाल से हुई थी। बरात गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर गांव से गई थी। शादी सम्पन्न होने के बाद लड़की पक्ष के लोग गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे एक जीप पर सवार होकर घर वापस आ रहे थे। रास्ते में ही वे बरदह कस्बा के पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे पहले से खड़े ट्रक में जीप अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। हादसे में जीप पर सवार चालक समेत नौ लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया। डाक्टरों ने दो लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी के लिए व अन्य सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में 45 वर्षीय सुषमा राय पुत्र राजेश राय ग्राम बिड़हर थाना अहरौला निवासी की मौत हो गई। अन्य घायलों में घायलों में 48 वर्षीय सतीश राय पुत्र बच्चा उर्फ शीतला राय, 47 वर्षीय निशा शमा पत्नी मुन्ना शर्मा, 10 वर्षीय साक्षी शर्मा पुत्री मुन्ना शमा, संदीप राय पुत्र रघुबंश राय ग्राम महुजा नेवादा थाना बरदह, 40 वर्षीय संदीप पुत्र रघुबंश ग्राम मंदुरी थाना कंधरापुर, 40 वर्षीय शशिकला राय पत्नी महेंद्र राय, 16 वर्षीय दीपांशु राय पुत्र महेंद्र राय ग्राम मधरसिया थाना तहबरपुर, 50 वर्षीय प्रेम बालिका राय पत्नी नागेंद्र बुरी तरह घायल है
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…