यशपाल सिंह
आजमगढ़-मुबारकपुर थाना पर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने स्कूल प्रबंधक व उसके दो पुत्रों के खिलाफ जालसाजी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसपी ग्रामीण के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की छानबीन शुरू करn दी है।
मऊ जिले के चिरैयाकोट निवासी अशोक चंद वर्मा पुत्र स्व. जवाहरलाल वर्मा ने थाने में दिए गए तहरीर में उल्लेख किया है कि वर्ष 2016 में उसे जानकारी मिली कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नैठी स्थित किसान हाई स्कूल में लिपिक का पद खाली है। वह अपने पुत्र के लिए नौकरी की तलाश में जब उक्त विद्यालय पर पहुंचा तो लोगों ने स्कूल के प्रबंधक से मिलने की बात कही। घर पर पहुंचा तो अपने दरवाजे पर स्कूल के प्रबंधक राम नयन यादव ,उनका बड़ा पुत्र धर्मराज यादव, दूसरा पुत्र रामराज उर्फ भूवर मिले। बातचीत के दौरान उन लोगों ने बताया कि हमारा विद्यालय निकट भविष्य में बैंक पेमेंट होने वाला है और विद्यालय में एक लिपिक का स्थान खाली है। लिपिक की नौकरी के लिए आठ लाख रुपया देना पड़ेगा। दूसरे दिन प्रबंधक को उनके घर पर पहुंच कर तीन लाख रुपया दिया और शेष रुपये काम होने के बाद देने की बात तय हुई। एक वर्ष बीतने के बाद भी जब उसके पुत्र को नौकरी नहीं मिली तो उसने प्रबंधक व उनके पुत्रों से अपने रुपये वापस मांगने लगा। आज कल रुपये देने की बात कह कर वे उसे टालते रहे। इधर, अब आरोपित उसे रुपये देने से इंकार कर दिए और जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…