सुदेश कुमार
बहराइच आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की श्रृंखला अन्तर्गत माह जून के प्रथम मंगलवार को तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक सभाराज ने उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करा दिया जाए।
तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये। जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और यह सुनिश्चित किया जाये कि शिकायतकर्ता अधिकारी की कार्यवाही से संतुष्ट हो। तहसील सदर में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त हुए 49 प्रार्थना-पत्रों में से 10 का निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार तहसील कैसरगंज में एसडीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 198 में से 16, नानपारा में एसडीएम सिद्धार्थ यादव की अध्यक्षता में प्राप्त 90 में से 15, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में प्राप्त 152 में से 10, महसी में एसडीएम गुलाम सरवर की अध्यक्षता मंे प्राप्त 271 में से 24 व तहसील पयागपुर में एसडीएम डा. संतोष उपाध्याय की अध्यक्षता मंे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 125 में से 18 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…