सुदेश कुमार
बहराइच. क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि 21 जून को चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत वर्ष में मनाया जायेगा। डा. पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 15 शैय्या नगर बहराइच में स्थापित आयुष स्वास्थ्य केन्द्र (योग वेलनेस सेन्टर) के तत्वावधान में 31 मई से निरन्तर योग शिविरों एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। डा. पाण्डेय ने बताया कि योग को प्राकृतिक चिकित्सा का अंग मानते हुए चिकित्सालय में आगत रोगियों का उपचार भी किया जा रहा है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि योग प्रोटोकाल के अन्तर्गत इन्दिरा स्टेडियम तथा इन्दिरा उद्यान में योग प्रशिक्षक जयंकर त्रिपाठी एवं योग सहायक राकेश कुमार दूबे द्वारा आयोजित किये गये योग शिविर में योग के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास रखने वाले जनपद के अधिकांश नागरिकों द्वारा शिविर का लाभ प्राप्त किया गया। डा. पाण्डेय ने बताया कि नवाबगंज व बहराइच मुख्यालय एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भी आयुष स्वास्थ्य केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योग को वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रूप में प्रचलित किये जाने से लोगों का योग के प्रति रूझान बढ़ रहा है।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…