Categories: UP

ग्राम स्वराज अभियान का द्वितीय चरण – ब्लाक शिवपुर व बलहा में शिविर आयोजन के लिए रोस्टर निर्धारित

सुदेश कुमार

बहराइच 17 जून। ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष योजना के सम्पूर्ण संतृप्तिकरण के लिए विकास खण्ड शिवपुर एवं बलहा में प्रातः 10ः00 बजे से साॅय 05ः00 बजे तक आयोजित होने वाली शिविरों का रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है।

शिविर आयोजन के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड शिवुपर अन्तर्गत ग्राम पंचायत एकघरा में 19 जून को, चैकसाहार में 20, डल्लापुरवा में 21, सोहबतियाॅ में 22, बसन्तापुर में 23, बेहड़ा में 25, मटेराकलाॅ में 26, शिवपुर में 27, बरदहाकलाॅ में 28, धनावा में 29, पिपरीमाफी में 30 जून, मुनीमपुरकलाॅ में 02 जुलाई, नकहा में 03, चन्देलाकला में 06, जूडा में 05, झालाकला में 06, पकरादेवरिया में 07, शंकरपुरलक्षमनपुर में 09, खैराधौकल में 10, नेवादापुरेकस्बाती में 11, रायगंज में 12, सैयदनगर में 13, तिगहा में 16, बेलामकन में 17, गिरदा में 18, वितनिया में 19, बहोरिकापुर में 20, बेहडा में 21, मटेराकला में 24, अम्बरपुर में 25, लौकिहा में 26, चहलार में 27 जुलाई, इटहा में 28, धरमकुन्डा में 30, चैगोई में 31 जुलाई, सधुवापुर में 01 अगस्त, मानिकपुर में 02, मैनानेवरिया में 03, असवामोहम्मदपुर में 04, राधवजोत में 06 अगस्त तथा 07 अगस्त को ग्राम पंचायत किशुनपुरमीठा में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इसी प्रकार विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत नानपारा देहात में गिरधरपुर में 18, भलुहियाभगत में 19, अमवाहुसैनपुर में 20, माघी में 21, परसाअगैया में 22, लखैयाकलाॅ में 23, पतरहिया में 25, बंजरिया में 26, रजवापुर में 27, भोपतपुर बेलवा में 28, पुरैना भवानी बक्श में 29, राजापुर कलां में 30 जून, बरैयाकलां में 02 जुलाई, चन्दनपुर में 03, वैवाही में 04, दौलतपुर में 05, नौसर गुमरिहा में 06, शाहपुरकलां में 07, मेहरबान नगर में 09, गुलालपुरवा में 10 तथा ग्राम पंचायत आमा पोखर में 11 जुलाई को 2018 को शिविर का आयोजन किया जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago