Categories: UP

रेवली आदमपुर तटबन्ध के निरीक्षण के लिए आदमपुर पहुॅची जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव

सुदेश कुमार

बहराइच 24 जून। जनपद में संभावित बाढ़ से पूर्व रेलवे लाईन व फसल अनुसंधान केन्द्र घाघराघाट की सुरक्षा के लिए रेवली आदमपुर तटबन्ध के 15.500 कि.मी. पर कराये गये अनुरक्षण कार्यो तथा तटबन्ध की सुरक्षा की दृष्टिगत डम्प की जा रही सामग्री का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार व सरयू ड्रेनेज खण्ड के अधि.अभि. शोभित कुशवाहा के साथ तहसील कैसरगंज अन्तर्गत आदमपुर क्षेत्र का भ्रमण किया।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान ड्रेनेज खण्ड के अधि.अभि. शोभित कुशवाहा ने बताया कि तटबन्ध का अनुरक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तटबन्ध की राउण्ड-द्-क्लाक निगरानी की जा रही है। उनहोंने बताया कि अनुरक्षण कार्य पूर्ण हो जाने के परिणाम स्वरूप फिलहाल खतरे जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि किसी भी आपातिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक सामग्री डम्प की जा रही है। तटबन्ध के निकट डम्प की जा रही सामग्री की सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी करने पर श्री कुशवाहा ने जिलाधिकारी को बताया कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा सामग्री की देखभाल की जा रही है।

तटबन्ध के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय आदमपुर बाढ़ चैकी संख्या 03 के भवन का भी निरीक्षण किया। पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि यहाॅ पर बाढ़ पीड़ितों के बैठने के लिए बेंच इत्यादि का माकूल बन्दोबस्त करा दें। पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान एसडीएम कैसरगंज ने तहसील कैसरगंज क्षेत्र के लिए तैयार किये बाढ़ रूट मैप के माध्यम से संभावित बाढ़ के दौरान प्रभावित होने वाले ग्रामों, जनसंख्या, बाढ़ शरणालयों तथा अन्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि तहसील प्रशासन के सभी अघिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित कर दें कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जो भी शरणालय अथवा केन्द्र स्थापित किये जायें वहाॅ पर स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, शौचालय इत्यादि की बेहतर व्यवस्था हो। उन्होंने एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि तहसील प्रशासन भी तटबन्ध पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे।

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

3 hours ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

3 hours ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

9 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

10 hours ago