सुदेश कुमार
बहराइच 29 जून। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से सभी पात्र वंचित दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से विकास खण्ड मुख्यालयों पर 30 जून से 13 जुलाई के मध्य दिव्यांगता परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले के सुदूर ग्रामीण अंचलों में निवास्रत दिव्यांगजनों का परीक्षण कर लिया जाये ताकि भविष्य में आयोजित होने वाले कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण शिविर के दौरान उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, ब्लाईड स्टिक, वाकिंग स्टिक आदि का निःशुल्क वितरण कर लाभान्वित किया जा सके।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री गौतम ने बताया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण परीक्षण के लिए विकास खण्ड मुख्यालय फखरपुर में 30 जून, कैसरगंज में 02 जुलाई, नवाबगंज में 04, हुजूरपुर में 05, पयागपुर में 10, विशेश्वरगंज में 11 तथा नगर बहराइच स्थित इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम बहराइच में 13 जुलाई 2018 को शिविर आयोजित किया जायेगा।
श्री गौतम ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी इच्छुक दिव्यांगजन दिव्यांगता प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड की छाया प्रति तथा एक अदद पासपोर्ट साईज़ की कलर फोटोग्राफ जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो रही हो, के साथ निर्धारित स्थल पर पूर्वान्ह 10ः00 बजे से उपस्थित होकर अपना परीक्षण करवाना सुनिश्चित करें।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…