Categories: UP

100-100 शौचालय बनवाकर स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करें उद्यमी: जिलाधिकारी

सुदेश कुमार

बहराइच 29 जून। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत विभाग द्वारा बिजली का बिल विद्युत अधिभार छूट की निर्धारित तिथि के बाद दिया जाता है जिससे उद्यमियों को विद्युत अधिभार छूट का लाभ नहीं मिल पाता हैं। साथ आनलाइन बिलिंग पर छूट लिखकर नहीं दिया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि उद्यमियों के लिए विद्युत बिल जमा करने हेतु तिथि निर्धारित करें। साथ आनलाईन बिलिंग पर विशेष बल दिया जाय जिससे उद्यमियों को दिक्कत का सामना न करना पडे़।

उद्यमियों द्वारा मांग की गयी कि डिगिहा तिराहा से गोण्डा रोड़ रेलवे क्रासिंग तक जाम की समस्या बनी रहती है। इस सम्बन्ध में ईओ नगर पालिका द्वारा अवगत कराया गया कि टैक्सी स्टैण्ड को डिगिहा तिराहा से हटाकर रेलवे क्रासिंग के पास शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ उद्यमियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि नानपारा बाईपास पर संचालित हो रहे सब्जी मण्डी को हटकार कहीं और शिफ्ट किया जाय जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये।

बैठक के दौरान उद्यमी द्वारा अवगत कराया गया कि सलारपुर गल्ला मण्डी के पास स्थित राइस मिल के सामने रोड खराब है जिससे काफी असुविधा होती है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उद्यमी उमा देवी मित्तल के सब्सिडी से सम्बन्धित प्रकरण में डीडीएम नाबार्ड द्वारा अपेक्षित रूचि न लिए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि प्रकरण के सम्बन्ध में नाबार्ड के उच्चाधिकारियों को मेरे ओर से पत्र भिजवाया जाय।

कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न उद्योगों/कारखानों में सेवायोजित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद उद्यमियों एवं व्यापारियों से अपील की कि कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को अपने औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आवश्यकतानुसार सेवायोजित करें ताकि उन्हें रोजगार मुहैय्या कराया जा सके। साथ ही औद्योगिक प्रतिष्ठानों हेतु आवश्यक टेªडों से अवगत कराये जाने की भी अपील की। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से जनपद में 100-100 शौचालय निर्माण कराये जाने हेतु भी अपील की। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बहराइच का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।

 बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2018-19 के अन्तर्गत जनपद का भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य 161 इकाई  व 161.00 लाख मार्जिन मनी/सब्सिडी आवंटित किया गया है। जिसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है जिसका साक्षात्कार 03 जुलाई को होना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 मंे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत 8410 एवं स्टैण्ड अप इण्डिया योजनान्तर्गत 101 का लक्ष्य उद्योग निदेशालय, कानपुर से प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत 195 व स्टैण्ड अप इण्डिया योजनान्तर्गत 02 आवेदन पत्र का प्रेषण किया गया है। उपायुक्त उद्योग ने समिति को अवगत कराया कि स्टैण्ड अप इण्डिया योजनान्तर्गत फ्लोर मिल हेतु सुमन देवी का ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स को रू. 10.00 लाख तथा इलाहाबाद बैंक, डिगिहा शाख में रू. 100.00 लाख का अवेदन पत्र प्रेषित किया गया है।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह, अधि.अभि. नगर पालिका पवन कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 hour ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

1 hour ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 hour ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

19 hours ago