बहराइच के जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत धनराजपुर गांव निवासी मौजीलाल (35) पुत्र रामबालक शुक्रवार सुबह 10:45 बजे हाथ में बड़ी बोतल और एक पांच लीटर की पिपिया लेकर इलाहाबाद बैंक जरवल शाखा में पहुंच गया। यहां पहुंचते ही उसने सहायक प्रबंधक नितिन कुमार कनौजिया से बैंक के बाहर भागने को कहा। सहायक प्रबंधक ने कारण पूछा तो युवक बोला मोदी ने 15 लाख रुपये देने को कहा था। आज तक खाते में फूटी कौड़ी नहीं आई। हर सप्ताह खाता चेक करता हूं। परिवार भुखमरी के कगार पर है।
जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक ने बोतल से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया। लोगों ने रोकने की कोशिश की तो जेब से माचिस निकाल ली। बैंक कर्मी आगे बढ़े तो उन पर भी पेट्रोल फेंक दिया। बैंक में ऑडिट करने आए ऑडीटर अभिषेक के सिर पर पेट्रोल पड़ा तो वह उल्टे पांव बैंक के बाहर भागे। बैंक में भगदड़ मच गई। ग्राहक और बैंक के सारे कर्मचारी अपनी कुर्सी छोड़कर तेजी से बाहर की ओर भागे।
चीख-पुकार सुनकर बैंक से कुछ दूरी पर मौजूद पुलिसकर्मी पहुंचे। किसी तरह हालात काबू में किया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्र भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है। शाखा प्रबंधक राजकुमार यादव की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बैंक परिसर के अंदर युवक ने जो पेट्रोल फेंका था, उसे साफ करवाया गया है। बैंक पूरी तरह सुरक्षित है।
घटना के समय नहीं मौजूद थे शाखा प्रबंधक
युवक मौजीलाल ने बैंक शाखा में पहुंचकर जब हंगामा किया, उस समय शाखा प्रबंधक बैंक में मौजूद नहीं थे। विभागीय कार्य से जिला मुख्यालय गए थे। सूचना पाकर वह भी आननफानन बैंक पहुंचे। सब कुछ सकुशल पाकर राहत की सांस ली। हंगामे के चलते पूरे दिन बैंक का कामकाज ठप रहा। लेनदेन करने आए लोगों ने भागकर जान बचाई। गनीमत यही रही कि पुलिसकर्मी बैंक से कुछ ही दूरी पर थे।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…