सुदेश कुमार
बहराइच 23 जून। राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने पूर्वान्ह 11ः20 से 11ः45 के बीच विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सभी अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है साथ ही अग्रिम आदेश तक अनुपस्थित दिवस का वेतन बाधित करने का भी निर्देश दिया गया।
सीडीओं के औचक निरीक्षण के दौरान जिला विकास कार्यालय के वरि.सहा. रामचन्द्र व मोहम्मद अबूज़र, कनि.सहा. श्रीमती मिनाक्षी त्रिपाठी, डीपीएम (पेयजल) संतोष कश्यप, तकनीकी एवं क्रय सलाहकार संदीप कुमार, सम्प्रेषण एवं सामाजिक विकास सलाहकार आदिल कमाल, पर्यावरण एवं जल गुणवत्ता सलाहकार पंकज भान सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर विपिन कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी जिला सोशल आडिट अनिल अवस्थी तथा सहायक लेखाकार विनय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र कुमार कुशवाहा, सहायक संख्याधिकारी दुर्गेश कुमार व वरि.सहा. संतोष कुमार पाण्डेय अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, वरि.सहा. आफताब आलम व अशोक कुमार तथा कम्प्यूटर आपरेटर सनी कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा के कार्यालय में संचालक सीएलसी डूडा डा. मज़हर रशीदी, नगर परियोजना प्रबन्धक ज्योति तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए कार्यालय में कनि.लि. नित्यानन्द श्रीवास्तव, रेन्जर चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव तथा कम्प्यूटर आपरेटर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये।
इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव व कम्प्यूटर आपरेटर रवि श्रीवास्तव, उपायुक्त स्वतः रोज़गार कार्यालय में लेखाकार राम कुमार व कम्प्यूटर आपरेटर कु. रश्मि सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में श्रम प्रवर्तन अधिकारी विश्वदेव भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कनि.सहा. श्रीमती प्रेम कुमारी त्रिपाठी, वरि.सहा. देवेन्द्र नाथ व एडीपीएम विकास चैहान, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में वरि.सहा. सुशील कुमार प्रजापति व कनि.सहा. राकेश कुमार यादव अनुपस्थित पाये गये।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…