सुदेश कुमार
बहराइच 23 जून। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में सांस्कृतिक दलों जैसे भजन, कव्वाली, जादू, आल्हा, लघु सांस्कृतिक दल, वृहद सांस्कृतिक दल, नौटंकी, नाटक, लोकगीत तथा पपेट आदि 10 विधाओं में पंजीकरण के लिए सूचना विभाग के आॅडीटोरियम में 24 जुलाई 2018 सेे आॅडीशन कराने की तिथि निर्धारित की गयी है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश के उप निदेशक, गीत नाट्य त्रिलोकी राम ने जानकारी दी है कि इच्छुक सांस्कृतिक दल विभाग की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट यूपीजीओवी डाट एनआईसी डाट इन अथवा निदेशालय या प्रदेश के किसी भी जिला सूचना कार्यालय से रू. 100=00 जमा कर आवेदन-पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए इच्छुक सांस्कृतिक दलों को प्रपत्र क्रय की गयी रसीद के साथ भरा हुए आवेदन-पत्र, जिसके साथ दल के ग्रुप फोटोग्राफ्स सहित दो राजपत्रित अधिकारियों से प्राप्त किये गये अलग-अलग चरित्र प्रमाण-पत्र के साथ संलग्न कर सूचना निदेशालय के गीत-नाट्य प्रभाग में 25 जून से 10 जुलाई 2018 के मध्य जमा कर सकते हैं। उप निदेशक, गीत नाट्य ने बताया कि इस सम्बन्ध मे अन्य विस्तृत जानकारी के लिए मो.नं. 7705800989 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…