उमेश गुप्ता
बलिया:बिल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव में एक युवक की गला दबाकर हत्या के मामले के खुलासे को लेकर भारत आजाद पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार से स्थानीय तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। युवक की हत्या के एक माह बाद भी पुलिस द्वारा इस मामले को सिर्फ जांच तक ही सीमित रखकर आगे की कार्यवाही न करने से नाराज पार्टी के सदस्यों ने यह फैसला लिया है।
चेन्नई में रह कर खिलौने बेचने का कार्य करने वाला पलिया निवासी रमेश पटेल 27 वर्ष पिछले 5 मई को अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया था। मौत के समय जहां उसकी गर्दन पर काला निशान पड़ा मिला वहीं उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। ब्यूटी पार्लर संचालन करने वाली पत्नी सोमारी को अपने पति की मौत का पता उस समय चला जब उसे वह जगाने पहुंची। इस मामले में पीएम रिपोर्ट में युवक की गला दबाकर मौत की पुष्टि होते ही उसकी हत्या का रहस्य गहरा गया। हत्या के इस मामले में पुलिस की उदासिनता को देखते हुए भारत आजाद पार्टी ने महिला पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली से मिलकर युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने युवक के पिता व माता की मृत्यु व उसका पत्नी के अलावा अन्य कोई सगा न होने की बात जानकर इसकी जांच की जिम्मेदारी सीओ रसड़ा अवधेश चौधरी को सौंप दी। इस दौरान उन्होने इसकी फोरेंसिक जांच के भी निर्देश दिये। मृतक की फोरेंसिक जांच व सीओं स्तर की जांच के 22 दिन बीतने के बाद भी मामले का कोई खुलासा होते न देख व इस मामले में पुलिस की उदासिनता के चलते भारत आजाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र पटेल व युवा मोर्चा के विनोद मानव ने 5 जून को तहसील मुख्यालय पर धरना देने का ऐलान कर दिया। मंगलवार को दिये जाने वाले धरने के बाद भी क्या मृतक को न्याय मिल सकेगा यह यक्ष प्रश्न आम आदमी के मन को उद्वेलित कर दिया है।
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…