उमेश गुप्ता
बलिया:बिल्थरा रोड क्षेत्रीय भाजपा विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 10 सरकारी जनोपयोगी योजनाओं को गांवों-गावों में जनचैपाल के माध्यम से गरीब व किसानों की समृद्धि का संचार किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पार्टी के निदेश पर विगत 1 जून से 15 जून तक चलेगा। सरकार की मंशा है कि योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिले इसी उद्देश्य से जन चैपाल आयोजित किये जा रहे हैं। कहा कि सरकार की सख्ती से अधिकारियों में काम न करने की मंशा में काफी सुधार हुआ है। जिसका लाभ जनता को मिलने लगा है।
विधायक कन्नौजिया बुधवार को स्थानीय नगर के निरीक्षण गृह में पत्रकारों से बातचीत में रुबरु थे। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, अटल पेंशन योजना, उज्वला योजना, सौभग्य योजना, जीवन ज्योति योजना, आयुष्मान भारत, पीएम मुद्रा योजना, जनधन खाता योजना आदि का मौके पर सत्यापन किया जा रहा है। जिसकी सीधी रिपोर्टिग मुख्यमंत्री को अपने पत्र के माध्यम से की जानी हैं। इसमें कुछ शिकायते भी मिल रही हैं जिनके बारे में अधिकारी स्तर पर कार्यवाही सम्भव है। उनके माध्यम से भी सरकार को विभागीय स्तर पर रिपोर्ट भेजी जानी है। उन्होने कहा ग्राम पंचायत इन्दासो व कड़सर में चैपाल कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है। इन्दासों में 200 राशन कार्ड का सत्यापन नही किया गया है। बिल्थरारोड नगर के वार्ड नं. 5 में आगामी 7 जून को किया जाना निश्चित है। इसके बाद 8 जून को बराईच ग्राम में आयोजित किया गया है।
मेरा कोई प्रतिनिधि नहीं-विधायक
बलिया:बिल्थरा रोड विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने कहा कि वर्तमान समय में मेरा कोई प्रतिनिधि नही है। किसी अधिकारी के पास कोई यदि मेरा प्रतिनिधि बताकर कोई कार्य कराना चाहता है तो उसके खिलाफ अधिकारी दण्डानात्मक कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र हैं। कहा कि मैं खुद अब जनता की कामों के लिए समय देने लगा हूं।
विधायक ने किया उभांव निरीक्षक की डीजीपी से शिकायत
बलिया:बिल्थरा रोड भाजपा विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने कहा कि उभांव पुलिस की कार्यशैली ठीक नही है। जनता का शोषण कर भारी धन ऐठना सिर्फ काम रह गया है। निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह के खिलाफ सीधे डीजीपी के यहां पत्राचार की जानकारी देते हुए कहा कि एक माह हो गये किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है। अभी दो दिन पूर्व पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर अखोप ग्राम के एक ब्यक्ति से पैसा मांगने की शिकायत उनके द्वारा एसपी बलिया से किया गया था जिसमें निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह व सम्बन्धित सिपाही तलब किये गये थे। उन्होने कहा कि इनका बने रहना उभांव में ठीक नही है।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…