यशपाल सिंह
(बलिया) : सपा कार्यकर्ता मनोज ¨सह हत्याकांड में चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले में पुलिस घटना के दिन से ही जल्द सफलता व खुलासे का दावा कर रही है, लेकिन वास्तविकता में पुलिस की अब तक की जांच उसे कोई सफलता नहीं दिला सकी है।
बीते शनिवार की रात थाना क्षेत्र के पुरास निवासी मनोज ¨सह की गोली मारकर हत्या कर दी गई और हत्यारों ने उसका शव सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर चट्टी के समीप टीएस बंधे के किनारे फेंक दिया था। सुबह घटना की खबर फैलते ही हंगामा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस कप्तान ने परिजनों को मामले के जल्द अनावरण का आश्वासन भी दिया था। जिसके बाद पुलिस काफी तेज गति से मामले की जांच में जुट गई और जल्द हत्यारों के गिरहबान तक पहुंचने का दावा किया, लेकिन धीरे-धीरे समय की सुई चार दिन के लंबे वक्त में तब्दील हुई तो अब किसी अधिकारी के पास हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कोई माकूल जवाब नहीं है।
हत्याकांड अभी तक एक अबूझ पहेली बना हुआ है। परिजनों द्वारा किसी पर संदेह नहीं जताया गया। अज्ञात हत्यारों को पुलिस अब तक खोज नहीं पाई है। अपनी जांच में पुलिस ने सर्विलांस सहित पूछताछ के विभिन्न हथकंडे अपना लिए, लेकिन हत्यारे अब तक पुलिस की पकड़ से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में इस हत्याकांड को लेकर आमजन मानस में भय व आक्रोश का माहौल है। पुलिस की तत्काल की गई कार्रवाई व पूछताछ की गहन व्यवस्था से एक बार लगा कि अब शायद हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। बड़ी बात तब जबकि दो थानों समेत एसओजी भी इस घटना के अनावरण के प्रयास में लगी हुई है। बावजूद इसके इस हत्याकांड की गुत्थियां उलझती चली जा रही हैं। मामले में अब तक दर्जनों लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। बांसडीह टीएन दुबे ने बताया कि मामले में पुलिस टीम लगी हुई है। घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…