Categories: SpecialUP

मनोज सिंह हत्याकांड का 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

यशपाल सिंह

(बलिया) : सपा कार्यकर्ता मनोज ¨सह हत्याकांड में चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले में पुलिस घटना के दिन से ही जल्द सफलता व खुलासे का दावा कर रही है, लेकिन वास्तविकता में पुलिस की अब तक की जांच उसे कोई सफलता नहीं दिला सकी है।

बीते शनिवार की रात थाना क्षेत्र के पुरास निवासी मनोज ¨सह की गोली मारकर हत्या कर दी गई और हत्यारों ने उसका शव सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर चट्टी के समीप टीएस बंधे के किनारे फेंक दिया था। सुबह घटना की खबर फैलते ही हंगामा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस कप्तान ने परिजनों को मामले के जल्द अनावरण का आश्वासन भी दिया था। जिसके बाद पुलिस काफी तेज गति से मामले की जांच में जुट गई और जल्द हत्यारों के गिरहबान तक पहुंचने का दावा किया, लेकिन धीरे-धीरे समय की सुई चार दिन के लंबे वक्त में तब्दील हुई तो अब किसी अधिकारी के पास हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कोई माकूल जवाब नहीं है।

हत्याकांड अभी तक एक अबूझ पहेली बना हुआ है। परिजनों द्वारा किसी पर संदेह नहीं जताया गया। अज्ञात हत्यारों को पुलिस अब तक खोज नहीं पाई है। अपनी जांच में पुलिस ने सर्विलांस सहित पूछताछ के विभिन्न हथकंडे अपना लिए, लेकिन हत्यारे अब तक पुलिस की पकड़ से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में इस हत्याकांड को लेकर आमजन मानस में भय व आक्रोश का माहौल है। पुलिस की तत्काल की गई कार्रवाई व पूछताछ की गहन व्यवस्था से एक बार लगा कि अब शायद हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। बड़ी बात तब जबकि दो थानों समेत एसओजी भी इस घटना के अनावरण के प्रयास में लगी हुई है। बावजूद इसके इस हत्याकांड की गुत्थियां उलझती चली जा रही हैं। मामले में अब तक दर्जनों लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। बांसडीह टीएन दुबे ने बताया कि मामले में पुलिस टीम लगी हुई है। घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है

aftab farooqui

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

20 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

20 hours ago