मो. अहमद हुसैन (जमाल)
मनियर बलिया। थाना क्षेत्र के जिगनी नान्हागंज गांव में शुक्रवार की रात ट्रीपल हत्याकांड में मृतक रमिता के पति सुनील चौहान पुत्र अच्छेलाल चौहान, श्वसुर अच्छेलाल पुत्र मिश्री चौहान ,जेठानी पुष्पा पुत्री विनोद चौहान ,सास शांति देवी पत्नी अच्छेलाल चौहान को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दी ।पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट में तीनों रमिता तथा उसके दो बच्चे संध्या 5 वर्ष व पुत्र संदीप 1 वर्षकी मौत दम घुटने से बताई जा रही है।
बताते चलें कि तीनों की मौत के बाद रमिता के मायके से पहुंचे तीन पिकअप महिला पुरुष इतने उग्र हो गए थे कि अगर बाहरी फोर्स समय से नहीं पहुंची होती तो मनियर थाने के तीन एस आई सहित आरोपितों को घर में ही फूंक दिए होते। पुलिस अंदर से दरवाजा बंद कर आरोपित एवं घर को सुरक्षित करना चाहती थी। उग्र भीड़ दरवाजा तोड़कर घर को फूंकने की कोशिश की व आरोपितों को पकड़ कर मारना चाहती थी।तब तक एडिशनल एसपी विजयपाल सिंह व विक्रांतवीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। और भीड़ को नियंत्रित किए ।आरोपितों को कस्टडी में लेकर मनियर थाने लाए व पुलिस सुरक्षा में शव को पिकअप पर लादकर मनियर थाना लाया गया।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…