Categories: Crime

बलिया – गुरु शिष्य परंपरा हुई कलंकित, अपनी छात्रा से किया दुराचार, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

मो. अहमद हुसैन (जमाल)

बलिया. रेवती। गुरु द्वारा अपनी ही नाबालिग शिष्या के साथ  किए गए दुराचार का वीडियो वायरल होने के पश्चात लोगों के जुबां पर यही बात थी कि कलयुगी गुरु ने गुरु शिष्य के पवित्र बंधन को तार-तार कर दिया।नाबालिग किशोरी के पिता ने स्थानीय थाने में रविवार के दिन गुरु के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया। गुरु-शिष्या प्रकरण में शनिवार के दिन तहरीर न मिलने को लेकर कार्यवाही करने में असहाय पुलिस रविवार के दिन आला अफसरो के फोन आने के बाद अचानक सक्रिय हो गयी।

पीड़ित पक्ष का कहना था कि लड़की तथा परिजन शनिवार को भी थाने के गेट तक पहुंचे थे लेकिन अारोपी पक्ष के लोगो को थाने में देख अंदर जाने की हिम्मत नही जुटा पाए।शनिवार की सुबह भी थाने का कुछ एेसा ही हाल था।तब इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक और सीओ को फोन किया। इसके बाद स्थानीय पुलिस मामले को लेकर सक्रिय हुई।लड़की के पिता ने बताया कि मेरी बेटी कक्षा 10 की छात्रा थी तथा पढने में कमजोर थी। गुरु ने लड़की को परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन के साथ ही भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 जनवरी को दिन में अपने ही कमरे में दुराचार किया।

यह प्रकरण दो दिन पहले तब सामने आया। जब उक्त घटना की विडियो लोगों के मोबाइल में वायरल हुई। विडियो वायरल होने के उपरांत कुछ लोग जब पूछ ताछ करने पहुंचे तो माहौल तनाव ग्रस्त हो गया। हालांकि गुरु के पिता तथा भाई को थाने लाने के साथ ही पुलिस ने माहौल को नियंत्रित किया। इस बीच आरोपी पक्ष के लोगों ने थाने से लेकर गांव तक मामले को सलटाने के लिए हर संभव कोशिश प्रारम्भ कर दी। प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद समझौते के सारे कवायद रविवार के दिन अपने आप ध्वस्त हो गया।

दोपहर में थाने पहुंचे सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव ने नाबालिग पीड़ित लड़की व उसके पिता का बयान दर्ज कर कार्यवाही का भरोसा दिया।पुलिस ने गुरू के विरूद्ध मुकदमा.दर्ज करते हुए गुरू के घर दबिश देना शुरू कर दिया है। वहीं पीड़ीता को पुलिस ने मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

मैसूर की अदालत ने कर्णाटक के सीएम सिद्धरमैया की पत्नी को ज़मीन आवंटन किये जाने के मामले की जाँच करने का दिया निर्देश

आफताब फारुकी डेस्क: जन प्रतिनिधि कोर्ट ने मैसूर की लोकायुक्त पुलिस को कर्नाटक के मुख्यमंत्री…

2 hours ago

AIMIM प्रमुख सांसद असददुदीन ओवैसी ने वक्फ बिल पर कहा ‘भाजपा और संघ वक्फ संपत्तियों को लेकर अफवाह फैला रहे है’

आदिल अहमद डेस्क: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और आरएसएस…

3 hours ago

करेलाबाग में बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा मॉर्निंग रेड, कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वाले 18 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अबरार अहमद प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों…

1 day ago