मो. अहमद हुसैन (जमाल)
बलिया. रेवती। गुरु द्वारा अपनी ही नाबालिग शिष्या के साथ किए गए दुराचार का वीडियो वायरल होने के पश्चात लोगों के जुबां पर यही बात थी कि कलयुगी गुरु ने गुरु शिष्य के पवित्र बंधन को तार-तार कर दिया।नाबालिग किशोरी के पिता ने स्थानीय थाने में रविवार के दिन गुरु के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया। गुरु-शिष्या प्रकरण में शनिवार के दिन तहरीर न मिलने को लेकर कार्यवाही करने में असहाय पुलिस रविवार के दिन आला अफसरो के फोन आने के बाद अचानक सक्रिय हो गयी।
पीड़ित पक्ष का कहना था कि लड़की तथा परिजन शनिवार को भी थाने के गेट तक पहुंचे थे लेकिन अारोपी पक्ष के लोगो को थाने में देख अंदर जाने की हिम्मत नही जुटा पाए।शनिवार की सुबह भी थाने का कुछ एेसा ही हाल था।तब इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक और सीओ को फोन किया। इसके बाद स्थानीय पुलिस मामले को लेकर सक्रिय हुई।लड़की के पिता ने बताया कि मेरी बेटी कक्षा 10 की छात्रा थी तथा पढने में कमजोर थी। गुरु ने लड़की को परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन के साथ ही भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 जनवरी को दिन में अपने ही कमरे में दुराचार किया।
यह प्रकरण दो दिन पहले तब सामने आया। जब उक्त घटना की विडियो लोगों के मोबाइल में वायरल हुई। विडियो वायरल होने के उपरांत कुछ लोग जब पूछ ताछ करने पहुंचे तो माहौल तनाव ग्रस्त हो गया। हालांकि गुरु के पिता तथा भाई को थाने लाने के साथ ही पुलिस ने माहौल को नियंत्रित किया। इस बीच आरोपी पक्ष के लोगों ने थाने से लेकर गांव तक मामले को सलटाने के लिए हर संभव कोशिश प्रारम्भ कर दी। प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद समझौते के सारे कवायद रविवार के दिन अपने आप ध्वस्त हो गया।
दोपहर में थाने पहुंचे सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव ने नाबालिग पीड़ित लड़की व उसके पिता का बयान दर्ज कर कार्यवाही का भरोसा दिया।पुलिस ने गुरू के विरूद्ध मुकदमा.दर्ज करते हुए गुरू के घर दबिश देना शुरू कर दिया है। वहीं पीड़ीता को पुलिस ने मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…