अंजनी राय
बलिया। जिले के छात्रों एवं छात्र नेताओं की बैठक सोमवार को टाउन डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुई। जिसमें सतीश चंद्र कालेज के सामने सड़क तोड़ने व नाली को खुला छोड़ने से नित्य दिन गिरकर छात्र घायल हो रहे थे। इस समस्या के निदान हेतु एससी कालेज गेट पर ही लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से केवल अविनाश सिंह नंदन को द्वेषवश शहर कोतवाल द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर आक्रोश प्रकट किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ 20 जून को बलिया कलेक्ट्रेट पर जिले के समस्त महाविद्यालयों के छात्र व छात्र नेता प्रदर्शन करेंगे। इसमे मुख्य रूप तीन मांग जिला प्रशासन से की गई है। जिसमे शहर कोतवाल को निलंबित करते हुए द्वेषपूर्ण काम करने के कारण बर्खास्त करने, अविनाश सिंह नंदन पर पूर्व एसपी बलिया द्वारा स्पंज किये गए मुकदमा अ0 स0 1255/16 को समाप्त किया जाय व स्पंज किया जाय तथा गत आठ जून को एससी कालेज के सामने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्रों पर किये गए फर्जी मुकदमे को वापस किया जाय शामिल है।
इस दौरान पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक व टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने घोषणा किया कि यदि इन मांगों को जिला प्रशासन द्वारा पूरा नही किया गया तो मैं 25 जून से 27 जून के बीच कही भी, कभी भी एसपी बलिया के समक्ष आत्मदाह कर लूंगा। श्री झुन्नू ने कहा कि मैने जीवन मे राजनीति छात्रहित व जनहित में किया है। कभी भी शासन के गलत कार्यो का मुखर विरोध किया है। जब तक जिंदा रहूंगा अन्याय के खिलाफ लड़ता रहूंगा। कहा कि 25 जून व 27 जून के बीच मेरी आत्मदाह की घोषणा बुजदिली से लिया गया निर्णय नही है, बल्कि सही के लिए लड़ते-लड़ते मर जाना जैसा है।
बैठक में राकेश सिंह टिंकू, अरविंद गोंडवाना, विजयानंद सिंह, दीपिका सिंह, मिथिलेश यादव मोती, राहुल मिश्रा, अनुपम उपाध्याय, कृष्णा प्रताप यादव गोलू, अश्वनी सिंह लिटिल, विवेक पाठक, नितेश सिंह, दुर्गा सिंह, नितेश पांडेय, गुलशन पहलवान, रणजीत नेहाल, मनोज शाह, प्रमोद यादव, अभिषेक राय, प्रियव्रत सिंह झुन्नू, प्रभात मौर्या, दिवाकर सिंह, रमाकांत विधायक आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष टीडी कालेज सौरभ सिंह रानू तथा संचालन पूर्व महामंत्री टीडी कालेज नीरज दुबे ने किया।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…