अंजनी राय
बलिया: जिला जज के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बापू भवन में मंगलवार को आयोजित विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर में बाल श्रम के विरूद्ध विश्व दिवस का आयोजन हुआ। शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने उपस्थित श्रमिकों को उनसे सम्बन्धित कानूनों की जानकारी दी। यह भी कहा कि नाबालिग बच्चों से मजदूरी कत्तई न कराएं। अगर कोई भी मुकदमा न्यायालय में चल रहा तो 14 जुलाई को लोक अदालत में सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण करा लेने की बात कही। श्रम अधिकारी ने श्रमिकों को उनके अधिकार व समय समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही जिन श्रमिकों का अब तक पंजीकरण नहीं हुआ है उनको भी पंजीकरण कराने की बात कही गयी।
राजकीय बालिका गृह का निरीक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने राजकीय बालिका गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बालिकाओं से बातचीत कर वहां की व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली। अधीक्षिका को निर्देश दिया कि 18 वर्ष पूरी कर चुकी बच्चियों को उनके घर भेजने की कार्यवाही हो। निरीक्षण के दौरान व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया।
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…