अंजनी राय
बलिया:- केन्द्र व राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त शासन की नितियो के बावजुद भी स्थानीय शासन प्रसाशन मे बैठे भ्रष्ट कर्मचारीयो अधिकारियो द्वारा की जा रही जनविरोधी कार्यवाहियो, मनमानी लुट खसोट जिसमे आम जन को पिड़ित व प्रताडित किया जा रहा है l जिसके विरूद्ध मे बेलहरी खंण्ड के हजारो भाजपा कार्यकर्ता द्वारा लगभग सुबह नौ बजे बादिलपुर ढाले पर बेलहरी खंण्ड के हजारो भाजपा कार्यकर्ता ईक्कठा हुए l उक्त स्थल पर हुए जन सभा मे बेलहरी खंण्ड के भाजपा अध्यक्ष कामेस्वर तिवारी ने सभा को संम्बोधित करते हुए कहा की हमारी सरकार गरीब व असहाय दबे कुचले लोगो के लिए कार्य कर है l लेकिन दुर्भाग्य है की पिछले सरकारो मे दलाली घुसखोरी के मजा चख चुके भ्रष्टअधिकारियो का अभी मन भरा नही है l
वही युवा भाजपा नेता संजय सिंह ने कहा की हम लोग अब चुप बैठने वाले नही है l ईन भ्रष्टअधिकारियो को सबक सिखायेंगे l युवा नेता आदित्य तिवारी ने कहा की हमारे सरकार के नितियो के खिलाफ कार्य कर रहे भ्रष्ट राजस्व अधिकारियो को ईस जिले से हटाकर दुसरे जिले मे ट्रान्सफर्र करने के लिए हम लोग माननिय सांसद व बिधायक सहित आगे तक अवाज उठाने का कार्य करेंगें l सभा को संम्बोधित करते हुए अवनिन्द्र ओझा पप्पू ने कहा की हम लोग किसान है l तथा कोई भी कार्य हेतु तहसील मे अगर कोई पिड़ित चला जाता है तो तहसील मे बैठे भ्रष्ट राजस्व अधिकारी विना संकोच के घुस मांगने से पिछे नही हटते जो दे दिया उसका काम हो गया जो गरीब परिवार घुस देने मे सक्ष्म नही है उसका काम नही होता है l
ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियो अधिकारियो को जिला मे रहने का कोई हक नही है वक्ताओ मे जिला पं सदश्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हिन्द रंजय सिंह, तेज नरायण मिश्रा, अश्वनी ओझा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह सहित सभी वक्ताओ ने बैरिया बिधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के समर्थन मे कहे की हम लोग भ्रष्टअधिरियो के खिलाफ पुरे विधान सभा सहित जिले भर मे जन आन्दोलन करेंगे l
ईसी क्रम मे वाईक जुलुस के साथ बाबूवेल, बघउच गायघाट रूद्रपुर, बेलहरी, सुक्लछपरा, धर्मपुरा, मझौवा पचरूखिया होते हुए रामगढ़ ढाला पहुचा जहा पुतला दहन कर विरोध जताया ईस मौके पर शैलश पासवान, रामाकान्त सिंह, राजू पान्डेय, विरजु सिंह, महंथ पान्डेय, मुनेश्वर राजभर, सुनिल सिंह राजकुमार चौबे, राजकुमार ऊपाध्या, रामाकान्त सिंह संजय ओझा सहित हजारो भाजपा कार्यकर्ता मौजुद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी रिंकू गुप्ता व संचालन अर्जुन साह ने कियाl
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…