यशपाल सिंह
बलिया. ड्यूटी पर आ रहे बाइक सवार फार्मासिस्ट की सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों-कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। इलाके के कई अस्पतालों को शोक में बंद कर दिया गया।
गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र के टंडवा निवासी 52 वर्षीय बृजभान यादव महिला चिकित्सालय नवानगर पर फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। रविवार को अवकाश होने के चलते वह किसी काम से गांव गये थे। सोमवार को बृजभान बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी बीच बिल्थरारोड-देवरिया मार्ग पर तुर्तीपार रेगुलेटर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सड़क किनारे पलट गयी, जबकि वह खुद उछलकर खाई में चले गये। भोर के करीब चार बजे सड़क पर टहलने निकले लोगों की नजर पलटी बाइक पर पड़ी तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। कुछ लोगों ने खोजबीन की तो सड़क के नीचे गड्ढे में लहुलुहान होकर पड़े स्वास्थ्यकर्मी पर पड़ी।
उन्होंने नजदीक पहुंचकर घायल के जेब में पड़े मोबाइल से परिजनों को सूचना देने के साथ ही बृजभान को सीएचसी सीयर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। खबर पाकर पहुंचे परिवार के लोग उन्हें लेकर गोरखपुर जा रहे थे, लेकिन देवरिया जिले से गुजरने के दौरान उनकी मौत हो गयी। संतुष्टि के लिये उन्हें सदर अस्पताल देवरिया पहुंचाया गया जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर मिलने के बाद महिला अस्पताल नवानगर, न्यू पीएचसी नवानगर, सीएचसी सिकन्दरपुर, पीएचसी बघुड़ी, न्यू पीएचसी ईसार पिथापट्टी, कठौड़ा आदि अस्पतालों पर शोक सभा करने के बाद अस्पतालों को बंद कर दिया
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…