यशपाल सिंह
बलिया. ड्यूटी पर आ रहे बाइक सवार फार्मासिस्ट की सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों-कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। इलाके के कई अस्पतालों को शोक में बंद कर दिया गया।
गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र के टंडवा निवासी 52 वर्षीय बृजभान यादव महिला चिकित्सालय नवानगर पर फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। रविवार को अवकाश होने के चलते वह किसी काम से गांव गये थे। सोमवार को बृजभान बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी बीच बिल्थरारोड-देवरिया मार्ग पर तुर्तीपार रेगुलेटर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सड़क किनारे पलट गयी, जबकि वह खुद उछलकर खाई में चले गये। भोर के करीब चार बजे सड़क पर टहलने निकले लोगों की नजर पलटी बाइक पर पड़ी तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। कुछ लोगों ने खोजबीन की तो सड़क के नीचे गड्ढे में लहुलुहान होकर पड़े स्वास्थ्यकर्मी पर पड़ी।
उन्होंने नजदीक पहुंचकर घायल के जेब में पड़े मोबाइल से परिजनों को सूचना देने के साथ ही बृजभान को सीएचसी सीयर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। खबर पाकर पहुंचे परिवार के लोग उन्हें लेकर गोरखपुर जा रहे थे, लेकिन देवरिया जिले से गुजरने के दौरान उनकी मौत हो गयी। संतुष्टि के लिये उन्हें सदर अस्पताल देवरिया पहुंचाया गया जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर मिलने के बाद महिला अस्पताल नवानगर, न्यू पीएचसी नवानगर, सीएचसी सिकन्दरपुर, पीएचसी बघुड़ी, न्यू पीएचसी ईसार पिथापट्टी, कठौड़ा आदि अस्पतालों पर शोक सभा करने के बाद अस्पतालों को बंद कर दिया
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…