Categories: BalliaHealth

जिले भर में रही योग की धूम-तनाव भरे जीवन में जोड़ने का काम करता है योग : डीएम

मु० अहमद हुसैन( जमाल) वकील अहमद अंसारी

बलिया : चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले भर में योग की धूम मची रही। गुरुवार की सुबह 5 बजे विभिन्न जगहों पर आयोजित योग शिविर में योगाचार्यों के नेतृत्व में हजारों साधकों ने योग किया। मुख्य कार्यक्रम शहर के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। वहां आयोजित योग शिविर में सांसद भरत सिंह, जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत, मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विश्राम, उप जिलाधिकारी सदर गंभीर सिंह के साथ हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। मंच के माध्यम से पतंजलि योगपीठ के ट्रेनर ने विभिन्न प्रकार के योग कराते हुए उससे होने वाले लाभ की भी विस्तृत जानकारी दी।

योग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने कहा, आज देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में लोग योग को अपना रहे हैं। आज हिंदुस्तान के माध्यम से पूरी दुनिया योग से जुड़ गई है। योग से ऊर्जा मिलती है। आज के तनाव भरे जीवन में होने वाले बिखराव के बीच योग जोड़ने का काम करता है। योग की देन है कि दुनिया इलनेस से वेलनेस की तरफ बढ़ रही है। विभिन्न प्रकार के उपचार व गम्भीर बीमारियों से बचाव का बड़ा माध्यम योग हो गया हैं। इसलिए हम सबको नियमित योग करना चाहिए। सांसद भरत सिंह ने आए हजारों साधकों को धन्यवाद देते हुए नियमित योग कर फिट रहने का आह्वान किया।  इस मौके पर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विश्राम, उप जिलाधिकारी सदर गंभीर सिंह समेत हजारों साधक मौजूद थे।

सैकड़ों महिलाओं ने दर्ज कराई उपस्थिति

स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंच पर पतंजलि योगपीठ के ट्रेनरों के आवाज को सुनकर स्टेडियम के कोने में भी  महिलाओं का झुंड योग करता हुआ दिखाई दिया। महिलाओं की यह अधिकाधिक संख्या बता रही थी कि फिट इंडिया बनाने में महिलाओं की भागीदारी भी कहीं से कम नहीं है।

कई विभागों का रहा सहयोग

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों का भी भरपूर सहयोग मिला। नेहरू युवा केंद्र की ओर से योग की जानकारी से संबंधित पुस्तक का निशुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा गुड़ के साथ पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी। नेहरु युवा केंद्र के सहयोगियों ने योग शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग समेत अन्य स्वयंसेवी संस्था भी कार्यक्रम में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई।

Adil Ahmad

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

11 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

12 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

16 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

16 hours ago