मुहम्मद अहमद हुसैन (जमाल)
रेवती। कलयुगी गुरु द्वारा अपने ही नाबालिग शिष्या के साथ दुराचार के मामला पंजीकृत होने के दूसरे दिन अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह घटनास्थल का जायजा लिये।अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की गहनता से छानबीन करने के पश्चात अधीनस्थों को आरोपी कि यथाशीघ्र की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
ज्ञातव्य हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़ाने वाले कलयुगी गुरु द्वारा अपनी ही शिष्या के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया।पीड़िता के पिता द्वारा स्थानीय थाने में रविवार के दिन उक्त गुरु के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई।उक्त प्रकरण का वीडियो वायरल होने के पश्चात पीड़ित परिवार के लोग थाने पहुंचने का हिम्मत तो जुटा लिए परंतु आरोपी पक्ष के लोगों को थाने में देख व भारी दबाव की वजह से बैरंग लौट गए।घटना से पूरी तरह टूट चुके पीड़िता के मां,बाप तथा भाई तो निराश हो चुके थे कि शायद ही मामले में न्याय मिल पाए।
इसी बीच पीड़िता का साहस जाग उठा तथा तथा किसी प्रकार उसने अपर पुलिस अधीक्षक का नंबर हासिल कर उनको इस मामले से अवगत कराया।यही नहीं पीड़ीता ने मामला पंजीकृत नहीं होने की दशा में अपनी इहलीला समाप्त करने की बात कह डाली।तत्पश्चात पुलिस महकमा जाग उठा। संयोग यह था कि अपर पुलिस अधीक्षक के साथी सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव भी मौजूद थे।अपर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तुरंत मौके जा कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।दोपहर में सीओ बैरिया स्थानीय थाने पहुंचे तथा पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए आरोपी के घर दबिश देने की कार्यवाही शुरु किये।
मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…