जमाल आलम
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही गांव में रविवार की रात अपने ही पड़ोसी पर एक युवक ने कट्टे से फायर कर दिया। फायर करने वाले को पकड़ने का प्रयास करते समय बहुआरा इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र सिंह पर भी फायर किया गया, लेकिन गनिमत रही कि पड़ोसी व प्रधानाचार्य दोनो की जान बच गयी।तब ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपी को घेर कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुची 100 नम्बर की पुलिस ने कट्टे संग आरोपी व आरोपी को पकड़ने वाले ग्रामीणों को थाने ले गयी। बैरिया पुलिस ने रमेश सिंह की तहरीर पर जान से मारने की कोशिश का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
रमेश कुमार सिंह न तहरीर दिया है कि रविवार की रात जब मैं कुएं के पास अपने दरवाजे पर सोया था कि गांव के ही उपेन्द्र सिंह जोर जोर से गाली-गलौज देने लगा।जब मेरी नींद खुली तो उठकर आया तो मुझे देखते ही कट्टे से फायर कर दिया।फायर की आवाज व हो-हल्ला सुनकर गांव के लोगो के साथ बहुआरा इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य व मेरे ही गांव निवासी सुरेश चन्द्र सिंह पर दूसरा फायर कर दिया।तब किसी तरह गांव के लोगों ने उपेन्द्र सिंह को घेर कर पकड़ लिया।रात होने की वजह से गांव वाले रात भर उपेन्द्र को बैठाए रखा सोमवार की सुबह 100 नम्बर पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुची 100 नम्बर पुलिस ने आरोपी उपेन्द्र व गांव वालों को कट्टे व कारतूस के एक खोखे के साथ लेकर थाने पहुची।बैरिया पुलिस ने कट्टा के साथ उपेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।
वही बैरिया पुलिस रमेश सिंह के तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है।क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार ने कहा कि आरोपी उपेन्द्र को टेंगरही गांव के लोग कट्टे के साथ पकड़ कर गांव में रात भर बैठाए रखा। सुबह 100 नम्बर पुलिस आरोपी को कट्टे के साथ व ग्रामीणों को थाने लायी,तहरीर में आरोप लगाया है की उपेन्द्र कट्टे से फायर किया है।तहरीर के मुताबिक सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…