Categories: Crime

विशाल हत्याकांड – एक आरोपी गिरफ्तार, 5 नामज़द के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

जमाल अहमद

बलिया. विशाल की मौत ने एक ही  मांगलिक कार्य में नहीं बल्कि 2 मांगलिक कार्यों में खलल डाला ।एक  चचेरी बहन की शादी में जिन मेहमानों को भोजन करा रहा था उन्हीं मेहमानों में कुछ उसके शत्रु बनकर लाठियों से पीट कर उसकी हत्या कर दिया ।एक चचेरी बहन संगीता की शादी जल्दी-जल्दी करा  कर  रातों रात विदाई कर दी गई ।सभी रिश्तेदार रातों-रात ही भाग गए ।जो लोग थे वह विशाल को लेकर दवा इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर से लेकर जिला अस्पताल व जिला अस्पताल से वाराणसी जा रहे थे कि गाजीपुर के पास रास्ते में उसकी मौत हो गई ।

दूसरी चचेरी बहन संध्या का तिलक 25 जून को है 29 जून को बारात आएगी। माहौल गमगीन है परिजनों में खौफ समाया हुआ है। विशाल को याद करके उसके पिता सत्यनारायण फूट-फूट कर रो रहे हैं। इन शादियों की वजह से विशाल का दाह संस्कार भी नहीं हुआ । उसके शव को जल प्रवाह कर दी गई। विशाल पॉलिटेक्निक के फाइनल ईयर का छात्र था राजकीय पॉलिटेक्निक चांगीपुर नूरपुर जिला बिजनौर का वह छात्र था। सिविल से पॉलिटेक्निक कर रहा था। विशाल  से पिता सत्यनारायण की बहुत उम्मीदें थी। विशाल का एक भाई आशुतोष कुमार पटेल प्राइवेट नौकरी करता है तथा एक भाई अजय कक्षा 10 का छात्र है। मृतक के पिता सत्यनारायण पटेल से यादव बस्ती के लोगों का राजनैतिक दुश्मनी थी। पिछले पंचायत चुनाव में सत्यनारायण क्षेत्र पंचायत के सदस्य का चुनाव लड़े थे तथा आरोपी अर्जुन यादव के भाई नकुल यादव को 19 वोटों से परास्त किए थे ।चुनाव के दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई थी ।मनियर पुलिस ने इस मामले में धारा 147, 148 149 ,302 ,323 ,504 ,506 के तहत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें एक आरोपी अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर लिया है शेष 4 लोगों की तलाश जारी है।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

7 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

9 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

11 hours ago