जमाल अहमद
बलिया’/26 जून 2018। जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने आज इब्राहिमाबाद (आठगवां) के पास घाघरा नदी से होने वाले कटान रोधी कार्यो का सधन निरीक्षण किया। उन्होने यहां पर बनाये जा रहे बकुलहा संसार टोला बांध के एक एक प्वाइन्ट को बहुत बारीकी से तहकीकात की।
बाढ़ खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारो को अल्टीमेटम दिया कि वह मानक के अनुरूप समय से कार्य पूरा करायें, वरना गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेगे। जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाय। बालू घाघरा के दूसरी साइड से लायी जाय।उन्होने बोरिया व उसकी सिलाई की गुणवत्ता को परखा, कहा निर्धारित डिजाइन व स्टीमेट के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाय। कहा निर्धारित टाइम लाइन के अन्दर कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाय। निर्माण कार्यो के प्रति बेहद गंभीर जिला अधिकारी ने कहा कि पानी बढ़ रहा है, इसलिए स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए कार्य में तेजी लाई जाए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की हर चीज़ का परीक्षण कराया जाएगा और कही कोई कमी या अनियमितताएं पायी गयीं तो दोषी लोगो को किसी भी दशा मे बख्शा नहीं जायेगा। कहा कि यह कार्य उच्च प्राथमिकता का कार्य है, दिन -रात मेहनत करके पूरा करायें। सभी जिम्मेदार अधिकारी स्वयं मौके पर रहकर अपनी देखरेख मे कार्य पूर्ण कराएं।
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…